Site icon Youth Ki Awaaz

राष्ट्रीय महिला आयोग को सशक्त बनाने की आवश्यकता है

जब मेरे साथ बलात्कार की घटना घटी तो कुछ समय ऐसा था जब मैं होश मे नहीं थी मुझ पर अपराधियों ने इन्जेक्शनो का उपयोग किया था जिसके कारण सोचने समझने की शक्ति मुझमे थी ही नहीं । सवाईमानसिह चिकित्सालय की मनोरोग विभाग से इलाज लिया मैने। समझने की स्थिति मे आने पर मैने राष्ट्रीय महिला आयोग को आनलाईंन शिकायत की बलात्कार केस की। लेकिन तीन महीने बाद मुझे जवाब मिला था केस ही नहीं बनता। मैं बहुत निराश हुयी उस दिन।

बहुत देर से २०१९ मे मेरी एफआईआर दर्ज हुइ। पुलिस ने अदम वकू झूठ मे मामला झूठा बता दिया है। मै प्रोटेस्ट पीटिशन के साथ न्यायालय मे खडी हूँ ।

ऐसे दिखावटी आयोग का क्या करे हम महिलाएँ जो हमारे लिए कुछ नहीं कर सकता।

Exit mobile version