Site icon Youth Ki Awaaz

विपक्षी राजनीति-मौकापरस्त या समय की जरुरत

बधाई हेमंत सोरेन जी को झारखंड के नए सीएम के रूप में शपथ ग्रहण करने को लेकर.. क्योंकि यह मौका बिल्कुल वैसा ही है जैसे 5 साल पूर्व स्थिर सरकार और गैर आदिवासी सीएम के दावे को लेकर आज से ठीक 5 साल पहले आज ही के दिन रघुवर जी ने सीएम पद की शपथ ली थी और पिछले 5 सालों में झारखंड में क्या कुछ हुआ या अगले 5 सालों में क्या हो सकता है, यह अलग ही और अपने तरीके से चर्चा का विषय हो सकता है लेकिन इतना जरूर है कि यह शपथ ग्रहण समारोह भारतीय राजनीति का एक ऐसी तस्वीर दिखाएगा जिसे राजनीति शास्त्र का कोई छात्र समझना नहीं चाहेगा।

 

टीएमसी की मुखिया और प बंगाल की सीएम ममता बनर्जी शपथ ग्रहण में शामिल होने रांची आ चुकी हैं तो आप संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, शिव सेना अध्यक्ष व महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे के आने की संभावना है जबकि पुरे चुनाव के दौरान इन दलों के 2 से 3 या 4 दर्जन से ज्यादा सीटों में उम्मीदवार खड़े होने के बाबजूद चुनाव प्रचार करने कोई नहीं पहुंचे..यदि बीएसपी अध्यक्ष मायावती या सपा नेता अखिलेश यादव भी आते हैं तो उनके उम्मीदवारों के मन में यह सवाल उठेगा ही कि आखिर उनके चुनाव प्रचार में नहीं आकर उन्होंने कौन सा राजनीतिक संदेश देने की कोशिश की…

 

यह कैसी राजनीति है जिस पर विपक्षी एकता की बात कह कर गर्व किया जाए या मतलबपरस्त राजनीति की एक और नुमाइश,जैसा चंद महीनों पहले कर्नाटक में नजर आया था और उसका क्या हश्र हुआ यह सबके सामने है.. यदि विपक्षी एकता बनानी है तो फिर चुनावों के पूर्व ही हो ताकि मतदाता हों या छात्र, राजनीति या उसके आचरण को लेकर उनके मन में कोई सवाल नहीं उठे…

Exit mobile version