Site icon Youth Ki Awaaz

#Periodपाठ: माहवारी के दौरान स्वछता

पीरियड्स

पीरियड्स

सेवा मे

मान्यवर विधायक जी

विधान सभा बुरारी क्षेत्र

दिल्ली 84

 विषय – माहवारी के दौरान स्वछता

मै एक सामाजिक कार्यकर्ता हूँ और मै लड़कियों के साथ काम करती हूँ1 मै आपकी यूथ की आवाज के माध्यम से आपके साथ माहवारी से जूड़ी समस्या और तथ्य  के विशेय के बारे में कुछ सांझा करना चाहती हूँ| हमारे समुदाए में लड़कियां माहवारी के दौरान पैड इस्तेमाल करती है तो उन्हे विघटन करने हेतु कोई भी संसाधन नहीं है| लड़कियों द्वारा सनतरी पैड इकट्ठे किए जाते है और फिर वह एक सड़क के कोने में फेंक दिये जाते है जो जानवर के मूह में भी पाये जाते है| मेरे कार्य के अंतर्गत लड़कियों के साथ एक सर्वे किया गया जिसका डाटा यह बताता है की वह सूती कपड़ा या पैड इस्तेमाल करती है लेकिन उन्हे उस पैड और कपड़े को सुरक्शित रूप से विघटित करना नहीं आता जो एक बड़ी समस्या है | सबसे बड़ी समस्या लड़कियों ने यह बताया है की उन्हे एक पैड को कम से कम 12 से 14 घंटा इस्तेमाल करना पढ़ता है जो माहवारी के दौरान स्वस्था अवस्था के लिए हानिकारक है | यह उनके स्वस्थ्य और स्वछता को पर्बवित करता है| इस समस्या को हम सभी मिलकर सुलझा सकते है| कुछ कदम हम सभी मिलकर उठा सकते है जिससे माहवारी के प्रति जागरूकता और स्वछता बढ़ा सकती है| जैसे जागरूकता camp लगवाना और नुक्कड़ नाटक क्जे माध्यम से अपनी बात को समझाना जिससे समुदाय मै जागरूकता को बढ़ाए| गीला कूढ़ा औए सूखा कूढ़ा के साथ खतरनाक कूढ़े को डब्बे को भी रखे जिसके माध्यम से हम म|हवारी के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले उत्पादक को उसमे आसानी से फेंका जा सकता है|

 

भवदीय

जनप्रीत कौर

Exit mobile version