Site icon Youth Ki Awaaz

#Periodपाठ: माहवारी नहीं है शाप

White sanitary pad with red and pink flowers on it, woman health or body positive concept. Pink background. Flatlay. Copyspace

सेवा में ,
आदरणीय आयुष गुप्ता
पार्षद लखीबाग़ ,वार्ड नंबर ७०
देहरादून उत्तराखंड
बचपन तो बीता हँसते खेलते
अब आगे बढ़ते रहना है
स्वस्थ शिक्षा और समाज के साथ
जीवन को खुल के जीना है
बढ़ने की है निशानी अनेक
जैसे बढ़ने लगता है सबका कद
नए अभावों का होता एहसास
और जोश बढ़ जाता है बेहद
एक निशानी है बढ़ने की
और हर लड़की की आती बारी
इससे तो होती जीवन चक्र की तैयारी
जो है माहवारी
ये तो चलती पीढ़ी दर पीढ़ी
नहीं है यह कोई शाप
ये तो है एक जीवन चक्र
तो चलो आओ खुल के
गले लगाओ माहवारी को आज
गौरी
कक्षा ९
राजकीय बालिका अन्तर कॉलेज लखीबाग़
देहरादून उत्तराखंड
Exit mobile version