Site icon Youth Ki Awaaz

#PeriodPaath: letter to CM

पीरियड्स

पीरियड्स

सेवा में,
माननीय मुख्यमंत्री जी,
नई दिल्ली
विषय- “पीरियड से जुड़ी साफ-सफाई व सुविधाओं पर एक नजर”
 मेरा नाम अर्चना है तथा मैं आदर्श नगर की निवासी हूं। आज इस पत्र के द्वारा मुझे एक अवसर प्राप्त हुआ है जिसकी सहायता से मैं आपका ध्यान पीरियड से जुड़ी एक ऐसी समस्या की ओर केंद्रित करना चाहती हूं, जिससे हर महिला व किशोरी जूझ रही है। आज मैं एक ऐसे राज्य में रहती हूं जहां सबकुछ बहुत एडवांस तथा डिजिटल है, जहां हर सुविधा का लाभ घर बैठे ही उठाया जाता है। लेकिन फिर भी यदि आज मैं तथा मेरे जैसी और सभी महिलाएं जब घर से निकलती हैं तथा माहवारी होने की अनिश्चितता उनके और मेरे साथ बनी रहती है ऐसे में कहीं पर भी महिलाओं के लिए सुरक्षित शौचालय का न होना बहुत ही गंभीर समस्या है। क्योंकि कहीं भी चाहे वह रास्ते के बीच में, बस में या मेट्रो में पीरियड का आना और उसके बाद महसूस होने वाली शर्मिंदगी, लज्जा, आत्मसम्मान की हानि किशोरी व महिला ही समझ सकती है तथा बयान कर सकती हैं।
 माननीय महोदय जी, इस पत्र द्वारा मैं आपसे प्रार्थना करना चाहती हूं कि आप जगह जगह सुरक्षित व स्वच्छ शौचालयों की सुविधा उपलब्ध कराएं। साथ ही उन शौचालयों में पैड की सुविधा भी उपलब्ध हो। आपके द्वारा उठाया गया एक कदम विश्वास तथा उम्मीद देगा उन सभी महिलाओं व किशोरियों को जिन्होंने इस समस्या का अनुभव अपने जीवन में किया है।
 इस पत्र द्वारा मैं आशा करती हूं कि मेरी यह आवाज तथा आवाज से जुड़ी समस्या आप तक पहुंचे तथा इसका निदान हो।
धन्यवाद
अर्चना सिंह
आदर्श नगर निवासी
नई दिल्ली-110033
दिनांक 30 जनवरी 2020
Exit mobile version