Site icon Youth Ki Awaaz

#Periodपाठ: letter to CM

सेवा में,

 

आदरणीय मुख्यमंत्री जी,

नई दिल्ली

 

विषय- माहवारी के दौरान शौचालयों के ना होने से उत्पन्न समस्या|

 

महोदय,

 

मेरा नाम सिल्की गोयल है, मैं उत्तम नगर की निवासी हूं। इस पत्र द्वारा मैं आपका ध्यान एक ऐसी समस्या की ओर लाना चाहती हूं जो ना केवल एक कॉलोनी बल्कि पूरी दिल्ली व अन्य कई इलाकों में भी देखी जा सकती है। यह समस्या है “शौचालयों की कमी” ऐसे कई इलाके हैं जहां आज शौचालयों की कमी के चलते महिलाएं खास तौर पर युवा लड़कियां इस समस्या का सामना कर रही है, यह समस्या तब और अधिक बढ़ जाती है जब “महावारी के दिन” आते हैं। माहवारी के दौरान खुले में शौच करना सुरक्षा व स्वास्थ्य दोनों ही नजरिए से अत्यधिक घातक हो सकता है। पैड के वितरण के बावजूद भी यह एक ऐसी समस्या है जो भारत देश में लड़कियों द्वारा सबसे अधिक झेली जा रही है।

 

मैं आपसे इस पत्र के माध्यम से यह निवेदन करती हूं कि कृपया आप इस ओर भी अपना ध्यान केंद्रित करें तथा जिस प्रकार आप अभी तक महिलाओं की सुरक्षा व स्वास्थ्य से संबंधित कदम उठाते आए हैं, आज भी इस ओर महत्वपूर्ण कदम उठाकर इस समस्या का निपटान करें

 

धन्यवाद

 

सिल्की गोयल

उत्तम नगर निवासी

नई दिल्ली-110059

दिनांक 30 जनवरी 2020

Exit mobile version