Site icon Youth Ki Awaaz

#PeriodPaath: माहवारी

menstruation thoughts

माहवारी

हम आपको बताना चाहते हैं कि माहवारी के दौरान लड़कियों को किन-किन प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है

मासिक धर्म – हैं कोई शर्म नहीं,

फिर क्यों मंदिर में प्रवेश नहीं,

जब उनका कोई दोष नहीं,

क्यों मज़ाक सी जब बात बनी,

तब कोई मदद का हाथ नहीं,

क्यूँ दर्द छुपा इसमें,कहीं काम में आराम नहीं,

क्या करना किसी को भी – जब उसका किसी को ध्यान नहीं,

माहवारी का नाम सुन सब कहते ये क्या कह डाला-

“तुम्हे लोगों का भी मान नहीं “।

अंधविश्वास की देखो पट्टी लोगों के आँखों में बंधी,

ये नहीं करना ,वो नहीं छूना- माँ भी कहती है यही,

आज भी गाँवों का हाल वही,

किसी के विचार हैं की बदले ही नहीं,

एक-दो में बदले भी तो भई, वह कोई तरक्की नहीं,

मासिक धर्म हैं, कोई पिछले जन्म के बुरे कर्म नहीं,

किशोरियों की यह पहचान है,इनसे होता संतान है।।।

 

समाधान- आंगनबाड़ी में मितानिन द्वारा महिलाओं को जागरूकता व स्वच्छता हेतु बताया जाता है कि उपयोग पैड को गड्ढे खोदकर समाप्त किया जाए। साथ ही उनके द्वारा अस्वच्छता से होने वाले समस्याओं के बारे में बात करना चाहिए।

एवं हम चाहते हैं कि उपयोग पैड को खत्म करने हेतु सार्वजनिक स्थल जैसे कि गांव में गवर्नमेंट स्कूल,आंगनबाड़ी सामुदायिक भवन, तालाबों के पास कमरे बनाकर व हो सके तो कुछ प्राइवेट संस्थाओं में उपयोग पैड को समाप्त करने के लिए मशीन  की व्यवस्था की जाए।

नाम- किरण वर्मा

बरतोरी(सिलयारी)

जिला- रायपुर (छ.ग)

Exit mobile version