Site icon Youth Ki Awaaz

#Periodपाठ: Mensuration hygiene

सेवा में

श्रीमान मुख्यमंत्री जी

विषय – महावारी के दौरान सफाई

सविनय निवेदन है कि देहरादून के रिसपना नदी वह रिसपना नगर में बहुत गंदगी हो रही है। जिसमें आसपास के लोग कूड़ा नदी में डालते हैं उस कूडे में महावारी के दौरान प्रयोग किए गए कपड़ों या नैपकिन को भी नदी में फेंक देते हैं।जब बरसात के मौसम बारिश होती है तो पानी आगे नहीं जाता आस पास की नालियां चोक हो जाती पानी का जाने का रास्ता नहीं होता लोगो के घरों  में पानी भर जाता है जिस कारण वहां रहना मुश्किल ये है और जिन लोगों के घरों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है।उन घरों में पांच या छः महिला है इतना महंगाई में सैनिटरी नैपकिन कहा से खरीदा जा सकता है एक समय भोजन करने के लिए राशन भी नहीं होता वे महिला 50रुपये का नैपकिन कैसे खरीदें ।और हमारे आसपास नगर निगम की गाड़ी कूड़ा लेने भी नहीं आती है जो कि इस कारण महिला को महावारी के समय बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है आस पास के लोग गंदगी देख कर महिलाओं को गालियां देते हैं इस कारण हमारे क्षेंत्र में नगर निगम की गाड़ी कूड़ा लेने के लिए आए और महावारी का कुडा नीले,हरे कूड़ेदान में न डालें । महावीर का कूड़ा डालने के लिए लाल रंग का कूड़ेदान लगाया जाए । जिस से समाज के हर व्यक्ति को पता हो कि ये कूड़ेदान महावीर का कूड़ा डालने के लिए है सभी उस में कूड़ा डालेंगे। स्कूल और कॉलेज अस्पताल,बस स्टैंड पर सनैटरी नैपकिन फ्री में मिले । आपसे विनम्र निवेदन है की हमारे आसपास के शहर में महावारी का कूड़ा डालने के लिए कोई कदम उठाया जाएं जिससे हमारे आसपास के स्थान साफ सुथरा रहेगा हम बहुत सारी बिमारी से बचेंगे आओर उनके लिए कुछ जागरूकता अभियान चलाया या शिविर लगाया जाए। आप हमारा निवेदन स्वीकार करने की कृपा करें । मैं आपकी आभारी रहूंगी।

संजना

कक्षा 8

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अजबपुर कला देहरादून उत्तराखंड

Exit mobile version