Site icon Youth Ki Awaaz

#Periodपाठ महावारी है ईश्वर का वरदान

पीरियड्स

पीरियड्स

सेवा में,

सिद्धार्थ नाथ सिंह

स्वास्थ्य मंत्री, उत्तर प्रदेश ।

लखनऊ सचिवालय

प्रयागराज

पिन कोड :211011

विषय : गांव एवं सरकारी स्कूल में महावारी दिवस को लेकर लोगों में जागरूकता।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि हमारे राज्य में जैसे महिला दिवस, बाल दिवस ,गणतंत्र दिवस ,गांधी जयंती आदि  दिवस  जैसे मनाए जाते हैं ठीक उसी तरह हमारे राज्य में महावारी दिवस भी मनाना चाहिए माहवारी की समस्या ऐसी हो गई है आजकल इस मुद्दे पर कोई भी बात खुलकर बात करना नहीं चाहता।महावारी महिला और लड़कियों के साथ का सबसे बड़ी समस्या बनता दिख रहा है।गांव में आज भी महावारी को लेकर बड़े अंधविश्वास चले आ रहे हैं।जिसके चलते महिलाओं और लड़कियों को बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कितनी जगह आज भी गांवों में महिलाओं के महावारी के दिनों में उन्हें अपवित्र माना जाता है। उन्हें रसोई घर में नहीं जाने दिया जाता उन्हें घर के बाहर एक दूर कमरे में रखा जाता है।इन सब अंधविश्वास के चलते महिलाओं और लड़कियों को बहुत सारी मानसिक तनाव से गुजरना पड़ता है मंत्री जी मेरा आपसे निवेदन है कि  महावारी दिवस जो कि 28 मई को मनाया जाता है।इसमे सरकार को अपना बड़ा योगदान देना होगा।महावारी के मुद्दे पर सरकार को गहराई से सोचना होगा महावारी दिवस पर स्कूल कॉलेज और कि सरकारी अस्पतालों में अधिक जागरूकता फैलाने की जरूरत है। महावारी दिवस ऐसा होना चाहिए कि उस दिन महिलाएं लड़कियां अपनी हर समस्या को आसानी से बता सके उस अपनी हर मुद्दे खुलकर बात कर सके।आज की हमारी इस समाज में पुरुषों को भी महिला की सहायता करनी चाहिए।महोदय आपसे निवेदन है कि महावारी दिवस पर स्कूलों कालेजों ऑफिस में मुफ्त सैनेट्री पैड देना चाहिए और लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करना चाहिए ।इस दिन लोगों को खुलकर इस मुद्दे पर बात करनी चाहिए। इसमें किसी प्रकार की शर्म नहीं होनी चाहिए। माहवारी दिवस पर गांव में जगह-जगह कैंप लगने चाहिए स्कूल में अध्यापक लड़कियों को जागरूक करें ताकि हमारे आने वाली युवा पीढ़ी जिसमें माहवारी को लेकर किसी प्रकार का अंधविश्वास ना हो।

धन्यवाद

जागरूक नागरिक

तलत परवीन

प्रयागराज ।

Exit mobile version