Site icon Youth Ki Awaaz

अच्छा नेता कैसे चुनें, बता रही हैं मुखिया रितु जायसवाल

रितु जयसवाल

रितु जयसवाल

अभी हाल ही में दिल्ली के अंबेडकर इंटरनैशनल सेंटर में आयोजित दो दिवसीय Youth Ki Awaaz सम्मिट के पहले दिन बिहार की सिंहवाहिनी पंचायत की मुखिया रितु जायसवाल ने पितृसत्तात्मक समाज पर करारा प्रहार किया।

उन्होंने अपने सेशन के दौरान बताया कि एक बेहतर नेता बनने के लिए किन-किन गुणों की आवश्यकता होती है और लाखों रुपये ना लुटाकर काम के ज़रिये कैसे चुनाव में जीत हासिल की जाती है। उन्होंने यह भी बताया कि जनता, एक बेहतर नेता का चयन किन पैमानों के आधार पर करे?

प्रजातंत्र की सबसे छोटी इकाई यानी कि मुखिया के चुनाव की बात आते ही ज़हन में दो-तीन तस्वीरें उभरती हैं। जैसे-

इन्हीं स्टीरियोटाइप्स को तोड़ रही हैं बिहार की सिंहवाहिनी पंचायत की मुखिया रितु जायसवाल। देखिए उनका यह वीडियो-

बिहार की सिंहवाहिनी पंचायत की मुखिया रितु जायसवाल का वीडियो-

Exit mobile version