Site icon Youth Ki Awaaz

क्या आपने सही सरकार चुनी है आप के 61% विधायको पर है गंभीर आपराधिक मामले दर्ज

दिल्ली विधानसभा के नतीजे तो आ गए, आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों के साथ दिल्ली में अपनी जीत दर्ज की। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म की हाल ही में जारी रिपोर्ट को देखे तो दिल्ली वालों को अपने दिए वोट पर फिर से विचार करना होगा। आम आदमी पार्टी के चुने गए 62 विधायको मेसे 61% यानी 38 पर गभीर आपराधिक मामले दर्ज है औऱ अपने चुनावी एफिडेविट में इसकी पुष्टि खुद इन्ही विधायकों ने की है। साथ ही साथ ज्यादातर विधायकों की संपत्ति करोड़ो में है ।

आप के आपराधिक विधायक-

2015 के आँकड़ो को देखे तो आप के 34% विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज थे पर ADR की ताजा रिपोर्ट में यह आंकड़ा 61% पर जा पहुँचा । आप यह जान कर अचंभित हो जाएंगे की आपराधिक मामलों की कतार में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रथम स्थान पर है खुद केजरीवाल पर 13 आपराधिक मामले दर्ज है इनमे से 3 गभीर आपराधिक मामले की शुचि में आते है ।

• अमानतुल्ला खान 12 आपराधिक मामले जिनमे से 11 गभीर।
• गुलाब सिंह 11 आपराधिक मामले जिनमे से 3 गंभीर ।
• सोएब इक़बाल 6 गंभीर आपराधिक मामले।
• सोमनाथ भारती 6 आपराधिक मामले जिनमे से 4 गंभीर ।
• मनीष सिसोदिया 3 आपराधिक मामले जिनमे से 1 गंभीर ।
• अब्दुल रहमान , धारा 307 के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है।
• मोहिंदर गोयल , धारा 376 के तहत बलात्कार का अपराध दर्ज है ।
यह कुछ नाम है जिन्हें अपने टेलीविजन पर अखबारों पर खूब देखा पढ़ा होगा पर यह अपने नाही कभी सुना होगा नाही पढ़ा।

कैसे कहें इन्हें आम आदमी ? जबकी सम्पत्ति करोड़ो में-

चुने गए 62 विधायकों मेसे 45 यानी 73% ऐसे विधायक है जिनकी कुल संपत्ति करोड़ो में है। यदि आप आम आदमी पार्टी के 62 विधायकों की औसत संपत्ति देखें तो यह 14.96 करोड़ के आस पास आती है।
यह आंकड़े देख है मैं भी सोच में पड़ गया ये कैसे आम आदमी है ? और आप भी सोचिये क्या वाकई आपने आम आदमी को ही अपना वोट दिया है या मुफ्त की बिजली और पानी को ?

• धर्मपाल लाकरा – 292 करोड़+
• प्रमिला टोकस – 80 करोड़+
• राज कुमार आनंद – 70 करोड़+
• राज कुमार ढिल्लोन – 48 करोड़+
• करतार सिंह तंवर – 23 करोड़+

दर्जनों विधायक 12 भी पास नही-

मीडिया में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री को लेके बडा विवाद रहा है, वही अरविंद केजरीवाल खुद एक आईआईटियन है पर अपनी ही पार्टी में ऐसे विधायको को रखा है जो 12 भी पास नही है । ADR की रिपोर्ट को देखे तो कुल 70 मेसे 2 विधायक ऐसे है जो 8वीं पास है
• 10वीं पास – 7
• 12वीं पास – 14
• स्नातक – 15
• स्नातकोत्तर – 18

ADR की रिपोर्ट से एक बात तो स्पस्ट है जी आज भी जनता प्रत्याशी को देख कर वोट नही देती, जिस तरह लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी एक चेहरा थे और उनको देख के ही सारे वोट जनता के द्वारा दिये , उसी प्रकार अरविंद केजरीवाल को देख कर लोगो ने वोट किया। जनता को उनके क्षेत्र से खड़े प्रत्याशी से कोई लेना देना नही। अरविंद केजरीवाल सदैव ही अन्य राजनीतिक दलों को चोर कहते आये है, खुद को एक आम आदमी की तरह दर्शाते आहे है पर खुद की पार्टी में इतने दागी विधायक ? यह स्पस्ट है कि अरविंद केजरीवाल भी अब एक राजनेता है उन्हें खुद को आम आदमी कहना बन्द कर देना चाहिए। 

दिल्ली की जनता ने अब अपना फैसला तो सुना दिया है पर “करोड़पति और आपराधिक विधायक” क्षेत्र का कितना विकास करेंगे वह समय ही बतायेगा कहीं “सबका साथ सबका विकास” की तरह केजरीवाल का भी विकास लापता ना हो जाये । 

 

Exit mobile version