Site icon Youth Ki Awaaz

#Periodपाठ: नागर निगम से स्वछता रखने सहयोग प्राप्त करने हेतु नेहा का पत्र

सेवा में,

श्रीमान राधा राम मोला

नंदू फार्म गली नो. १०

पार्षद नगर निगम ऋषिकेश जिल्हा, देहरादून

उत्तराखंड

 

विषय- माहवारी स्वछता हेतु सहयोग

 

महोदय,

आपके संज्ञान में लाना चाहते है की माहवारी एक सामान्य और प्राकृतिक प्रक्रिया है l परंतु आज भी हमारे समाज में महावरी से जुडी हुई बातों को खुलकर रखना एक बाधा है l इसे निषेद मानते है और इस विषय पर सार्वजनिक रूप से बातें करना में आज भी लोगों को संकोच होती है l तो अगर माहवारी के दौरान हमें अपनी स्वछता को ध्यान रखना हॉट अहै तो छुप- छुप कर करना पड़ता है l माहवारी के वक़्त यदि हम अपनी साफ़- सफाई पर ध्यान नहीं देंगे तो प्रजनन अंगों को साफ़ नहीं रखेंगे तो किटाणु धीरे- धीरे हमारे प्रजनन अंगों में संक्रमण फैला देंगे l और यदि समय रहते इलाज न हो तोह यह बिमारी जानलेवा बन जाती है l हम सुनते भी है की यदि ऐसी बीमार होजाए तोह आगे जाके बांझपन भी आ सकता है l इसलिए हमें महावरी के दौर में अपनी सरीर की साफ़ सफाई का विशेष रूप से दयां रखना चाहिए l सेनेटरी नैपकिन को इस दौरान कम से कम चार बार बदलना चाहिए l अपने इन्नेरवेअर अवं जिन कपड़ों का हम प्रयोग करते है उनको डेटटोल से साफ़ धुलना चाहिए और चाट पर धुप में सुखाना चाहिए l इससे किटाणु उन कपड़ों से नष्ट हो जायेंगे l एक महत्वपूर्ण बात यह भी की हम जो भी सेनेटरी नैपकिन का प्रजोग करते है उसे फेकने से पहले पुराने अखबार अवं किसी बैग में लपेटकर ही फेकना चाहिए l इस पर हम लाल रंग का चिन्ह लगाकर कूड़ेदान में फेक सकते है ताकि कुदेवाले हो कूड़ा अलेते समय इस बात से अज्ञात हो l सेनेटरी पद को चंगे करने से पहले और बाद में हाथ याद से धोना याद रखे l हाथ साबुन से धोकर पोहचे ताकि हमारे प्रजनन अंगों में किसी भी तरह की गंदगी न जाए l अपनी साफ़ सफाई के साथ – साथ हमें ओने खाने पर भी ध्यान रखना चाहिए l दल खानी चाहिए तथा अपने मानसिक संतुलन को संतुलित रखने की कोशिश करनी चहिए l आजकी स्वस्थ और स्वछता आगामी भविष्य के लिए सफल एवं सृष्टि के रचनाकार है l में चाहती हु की जिस तरह से मैंने महवारी को अभिशाप नहीं समझती हु वैसे ही मेरी बहेनो को अज्ञात हो l उनको इसके साफ़ सफाई को लेकर और आने विशेष ख़याल रखने के लिए जागरूक करना चाहिए क्योंकी आज की बालिका कल की महिला है और इन्ही शब्दों के साथ धन्यवाद l

नाम – नेहा कुमारी

कक्षा- ६

Exit mobile version