Site icon Youth Ki Awaaz

#Periodपाठ: माहवारी स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य

सेवा में

 

श्रीमान सुनील उनियाल (गामा) जी

मेयर देहरादून उत्तराखंड

 

महोदय,

 

मै गौरी आपको अपने समुदाय के बारे में कुछ बताना चाहती हूँ | मेरी समस्या है की मै लखीबाग़ बस्ती में रहती हूँ जहाँ शौचालय की समस्या है जिस कारण से माहवारी के दौरान महिलाओं को कपडे या पैड बदलने की सुविधा उपलब्ध नहीं है और महिलाओं को इस दौरान कपडे या पैड को कई घंटो और दिनों तक बिना बदले रहना पड़ता है जिस कारण से महिलाओं में संक्रमण होने का खतरा होता है |

मै एक बार अपनी नानी के घर नैनीताल गई थी मैंने वहां पर देखा की कई जगह शौचालय बने है और घरों में भी शौचालय है जिससे महिलाओं को माहवारी के दौरान अपने पैड बदलने में आसानी रहती है और वे खुद को संक्रमणों से सुरक्षित रख सकती है|

मेरा आपसे निवेदन है की अगर इस प्रकार की सुविधाएं मेरे समुदाय में भी हो जाए तो महिलाएं माहवारी के दौरान अपनी साफ़ सफाई का ध्यान रख सकती है और खुद को संक्रमणों से सुरक्षित कर सकती है |

 

धन्यवाद |

 

गौरी

कक्षा – 9th

स्कूल – राजकीय बालिका अन्तर कॉलेज लखीबाग़

देहरादून उत्तराखंड

Exit mobile version