Site icon Youth Ki Awaaz

हेल्लो दोस्तों… “चलो एक बार फिर से अजनबी बन जाये हम दोनों…

हेल्लो दोस्तों…
“चलो एक बार फिर से अजनबी बन जाये हम दोनों.
ना मैं तुमसे कोई उम्मीद रखुँ दिल-नवाजी की।
ना तुम मेरी तरफ देखो
गलत अन्दाज नजरों से।
ना मेरे दिल की धडकन लडखडाए,
मेरी बातों से।
ना जाहिर हो तुम्हारी कशमकश का राज,
नजरों से।
 
तुम्हें भी कोई उलझन रोकती है
पेशकदमी से।
मुझे भी लोग कहते है कि
ये जलवे पराये है।
ताल्लुक,रोग हो जाए
तो उसको भूलना बेहतर।
ताल्लुक,बोझ बन जाए
तो उसको तोडना अच्छा।
 
वो अफसाना जिसे अन्जाम तक
लाना हो मुश्किल।
वो अफसाना जिसे अन्जाम तक
लाना ना हो मुमकिन।
उसे एक खूबसूरत मोड देकर
छोडना अच्छा ॥”
…….ये पूराना गाना दिल को छु रहा है ?
ओ हैलो! ऐसा सिर्फ मेरे साथ नहीं हो रहा है।
ये उन सब के साथ हो रहा है,जिनके यहाँ पे ,आपलोग सीने पे हाथ लगाओ जरा,बाँयी तरफ
हां यहा पर, पीतल का गोदाम नहीं, गुलाब का गार्डन भी है,एक दिल है नादान सा।
चलो खुद में नहीं तो अपने आसपास महसूस करो ना, फिजा में घुलते हुए महोब्बत के वायरस।
अपने दोस्तो की फेसबुक_पोस्टिंग से लेकर वाटस_एप के स्टेटस तक आपको प्यार का बुखार मिलेगा। सब केमिकल_लोचा है।
साॅरी,सच्चा प्यार समझो या झूठा ,मगर साइन्स तो यही कहती है।
 
हां तो लव_फेस्टिवल से पहले जो ये प्यार का वायरस तेजी से असर दिखाना शुरू कर दिया है
उसके चन्द उदाहरण दे रहा हुँ
—>
एक मित्र अभी फेसबुक में पोस्टिगं किये है
“वैलन्टाईन डे का मैं उसी तरह इन्तजार कर रहा हु,जिस तरह चाइना क्रिकेट वर्ल्डकप का इतंजार करता है।” 😉
भगवान जाने!,ये भाई सच लिखे है
या खुद के दिल को समझा रे है :p
 
और एक आशिकमिजाज का वाटस-एप स्टेटस,”मुझे प्यार करनेवाली लडकी चाहिए, गोल रोटियां तो मैं ढाबे से भी ले आऊगा।”
😀 हा हा ये उसटाईप के बन्दे होते है जिन्हे बस लडकी चाहिऐ होती है।
 
इस भाई का वाटस-एप स्टेटस तो टचिंग है (कमजोर दिल वाले ना पढें 😉 )–>
“मेरी किस्मत में नहीं है गम बयाँ करना।
अगर तेरे वजूद का हिस्सा हुँ,तो महसूस कर तकलीफ मेरी.. “
 
अच्छा सुनो, एक खुशखबरी भी है 🙂
अभी-अभी टीवी पे सुने कि अगर कोन्हो कपल प्यार का इजहार करते पाये गये
कही भी ,facebook में भी तो,
हिन्दुमहासभा वाले उनकी शादी करवा देगें ।
:p 😉
हे ना खुशी की बात।
देखो जिनकी शादी में परिवारवालो की अडचन आ रही है वो अभी से फेसबुक की गलियो में प्यार की गुफ्तगू शुरू कर दे,
और उ दिन गुटरगूँ करते हुए इनकी नजरों में आ जाए, आसानी से शादी हो जाएगी।
और खुद खर्चा भी नी करना पडेगा।
ऊपर से अगले दिन अखबार में बढिया सा फोटो भी आ जाएगा शायद। 😀
सच में यार ये लव_फेस्टिवल के दिन सब प्यार के दुश्मन, जाने कहाँ से आ जाते संस्कृति बचाने के नाम पे, सालभर पता नही कहाँ सोये रहते है कमबख्त।
कुछ तो वो शख्स होते है जिनका खुद का टाँका नही बैठ पाता तो वो ठान लेते है कि औरो का काम भी नही बनने देगें।
अपना कामेडी नाइट वाला बिटटु सही कहता है साले-कमीने,गधेे…. 😀
अच्छा जी मेरी तरफ से सबसे पहले आपको वैलनटाइन डे की शुभकामनाएं , और मेरे जैसे सिंगल बन्दो एण्ड बन्दियो को हैप्पी_सिगंल_डे
इन एडवान्स॥
यशवन्त © Valentine_week_special
Exit mobile version