Site icon Youth Ki Awaaz

#Periodपाठ: Letter to CMO, Ajmer

सेवा मे,

मुखय  चिकित्सा अधिकारी जी

जिला अजमेर

विषय – पेड निस्तारण बाबत

महोदय ,

उपरोक्त विषयान्तर्गत निवेदन है की राजकिए माध्यमिक विध्यालय  ककलाना मे माहावारी के दोरान उपयोग मे लिए गए पेड को नष्ट करने  के लिए इन्सिलेटर मशीन की अव्यवस्था है जिससे विध्यालय मे पढ़ रही बालिकाओ को व शिक्षिकाओ को सकर्मणा का ख़तरा बना रहता है इसी कारण विध्यालय शोचालय का उपयोग करने मे असुविधा रहती है क्यूकी माहावारी मे बालिकाए पेड को शोचालय मे ही छोड़ देती है जिससे शोचालय अस्वछ रहता है ओर दुर्गंध संक्रमित रहती है इसी कारण बालिकाए माहावारी के दोरान विध्यालय नियमित रूप से नहीं आ पाती है इसी कारण से उनकी उपस्थिति मे न्यून होती है पढ़ाई का भी नुकसान होता है  व पढ़ाई मे पिछड़ जाती है |

इन सब से वह पढ़ाई भी छोड़ देती है वह स्कूल दे डरोपआउटभी हो जाती है साथ ही उनके स्वास्थ्य पर भी इंका असर पड़ता है |

अत: इस समस्या से निजात पाने के लिए मेरे द्वारा यह सुझाव है की विध्यालय जल्द से जल्द इन्सिलेटर मशीन की व्यवस्था की जाये ताकि इस समस्या से निजात पा सके |

ध्न्यवाद

मोनिक भड़ाना

Room to Read, Ajmer, Rajasthan

Exit mobile version