Site icon Youth Ki Awaaz

#Periodपाठ: महावारी

सेवा में,

श्रीमान मै आपको समुख महावारी को लेकर कुछ बातें करना चाहती हु l मेरा नाम सेवो है, मैं कक्षा ८ माकी छात्रा हु l महावारी १० वर्ष से शुरू होती है l यह सिर्फ लड़कियों को होती है l महावारी के दौरान हम समय – समय पर पैड बढ़ाते रहना चाहिए l अगर हम ज्यादा समय तक पैड को चंगे नहीं करेंगे तोह हमारे शारीर में किटाणु पैदा होते है l महावरी हर लड़कियों को हर महीने होती है l इस दौरान हर महीने हमे अनोखी समस्या का सामना करना पड़ता है l इस दौरान हमे कई काम करने को मन किया जाता है l महावारी में स्कूल जाने का भी मन नहीं करता और पढाई करना का भी मन नहीं करता l इससे हमारे पढाई पर काफी प्रभाव पड़ता है l लोग कहते है की महावारी में आचार नहीं चुना चाहिए और किचन में खाना नहीं बनाना चाहिए l महावारी में हमे बहोत सतर्क रहना चाहिए l महावारी के दौरान ही हमे गर्भावारी होते है l आम तौर पर पीरियड्स में सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करना चाहिए जो की खून को सोखकर कपड़ों तक पोहचने से बचाता है और इस्तेमाल के बाद इसको आसानी से फेक भी सकते है l सेनेटरी पैड को सेनेटरी नैपकिन भी कहते है l

 

नाम- सेवो

कक्षा – ८

Exit mobile version