Site icon Youth Ki Awaaz

#Periodपाठ: माहवारी स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य

सेवा में

                   श्रीमान सुरेंद्र सिंह नेगी जी

स्वस्थ्य मंत्री उत्तराखंड

 

मैं आप से अपने समुदाय के सन्दर्भ में कुछ बताना चाहती हूँ , मेरे समुदाय भंगी कॉलोनी पटेलनगर में सबसे बड़ी समस्या वहां की नालियों में कूड़े और माहवारी एक इस्तेमाल किये गए कपड़ों और नैपकीन से भरे रहने की है और मेरे क्षेत्र में नैपकीन पेड को डिस्पोसे करने की कोई वयवसथा नहीं है और कूड़ा काफी दूर डालने जाने के कारण सभी लोग अपना कूड़ा कचरा इस्तेमाल किये गए पेड और सब्ज़ी बेचने वाले सड़ी हुयी सब्जियां नाले में दाल देते हैं , और जिनके यहाँ पशु हैं वह भी उनका गोबर नाले में बहा देते हैं जिस कारण मेरा क्षेत्र अनेक बीमारियों से घिरा रहता है और पूरे क्षेत्र का मुख्या रास्ता उसी नाले से होकर गुजरता है जिस के कारण उस गन्दगी की चपेट में आकर हैं अनेक बीमारियों में घिर जाते हैं , मेरी दोस्त ने मुझे बताया की उस के विधयालय में ( अजबपुर में ) सेनेटरी नैपकीन dispose करने की मशीन लगी हुयी है मैं चाहती हूँ की मेरे समुदाय में भी इस तरह की उपयोग किये गए नैपकीन को dispose करने की मशीन हो ताकि मेरा समुदाय साफ़ सुथरा रहे और अनेक बिमारियों से मुक्त रहे ,

 

 

नाम – Bhumika

कक्षा -१०

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज लक्खीबाग

देहरादून उत्तराखंड

Exit mobile version