Site icon Youth Ki Awaaz

#Periodपाठ: माहवारी स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य

सेवा में

श्रीमती रेखा आर्य

महिला एवं बाल विकास मंत्री

उत्तराखंड देहरादून

 

महोदया,

मैं आँचल राठौर कक्षा ८ में पढ़ने वाली छात्रा हूँ मैं सत्तो घाटी पटेलनगर में रहती हूँ , हमारे स्कूल में और रूम टू रीड द्वारा हमे स्वास्थ्य एवं स्वछता के बारे में जानकारी दी जाती है , लेकिन जिस क्षेत्र में मेरा घर है वहां पर गन्दगी एक बहुत बड़ी समस्या है लोग घरों का कूड़ा नालियों में डालते हैं , यहाँ तक की महिलाएं माहवारी के दौरान पैड भी कूड़ेदान में ना डाल कर नालियों में फेंक देती हैं जिस से नालियां बंद हो जाती हैं जानवर भी उन नैपकीन को इधर उधर ले जा लेते हैं , गंदगी के कारण लोगों को कई बीमारियों का सामना करना पड़ता है महिलाएं माहवारी और इस से होने वाली समस्या पर भी बात करने से कतराती हैं आस पास सभी लोग जागरूक होंगे तो गन्दगी और स्वास्थ्य की समस्याओं का सुधार हो जायेगा , मैंने पैडमैन फिल्म देखि थी इस में मैंने देखा की जागरूकता से लोग माहवारी को समस्या न मान कर शारीरिक प्रक्रिया समझ पाए और गंदे कपड़े की जगह साफ़ पैड उपयोग करने की उपयोगिता समझ पाए ,

महोदय अगर हमारे क्षेत्र में भी ऐसा ही जागरूकता अभियान चले तो लोग भी जागरूक होंगे और इस दौरान स्वास्थ्य का भी ध्यान रखेंगे . पैड का निस्तारण भी सही ढंग से हो तो समस्या का समाधान हो सकेगा .

 

नाम- आँचल राठौर

कक्षा – 8

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज लक्खीबाग

देहरादून उत्तराखंड

Exit mobile version