Site icon Youth Ki Awaaz

#Periodपाठ: माहवारी स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य

सेवा में

श्रीमान आयुष गुप्ता जी

नगर पालिका पार्षद लक्खीबाग , वार्ड नंबर -70

उत्तराखंड देहरादून

 

विषय – माहवारी स्वास्थ्य व् स्वच्छता

 

महोदय ,

मेरा नाम लक्ष्मी   पासवान है , मैं देहरादून के लक्खीबाग क्षेत्र में रहती हूँ, मैं आपको अपने क्षेत्र में महिलाओं को माहवारी के दौरान होने वाली समस्या के बारे में कुछ बताना चाहती हूँ|

लक्खीबाग बस्ती में शौचालय न होने के कारण महिलओं को माहवारी के दौरान काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है व् कई घंटों यहाँ तक की एक दो दिन तक भी कपडा या पैड को नहीं बदलती हैं जिसकी वजह से महिलाओं को पेशाब की नली का संक्रमण व् अन्य संक्रमणों और परेशानियों का सामना करना पड़ता है , माहवारी में होने से महिलों के अंदर एक झिझक दिखतीं है उस दौरान उन्हें माहवारी से सम्बन्धित कोई भी समस्या होती है तो वे खुल क्र उस समस्या पर बात नहीं करती है और ना ही करना चाहती है , महिलाओं में माहवारी के विषय में जानकारी के आभाव के कारण महिलाएं इस्तेमाल किये गए कपडे व् पैड को नालियों तथा खुली जगहों में फेंकते हैं जिस कारण काफी गंदगी होती है और लोग आये दिन बीमार पड़ते हैं ,

एक बार मै अपने किसी रिश्तेदार के घर चंडीगढ़ गयी थी मैंने वहां देखा की माहवारी के दौरान वह आराम से शौचालय का उपयोग कर समय समय पर अपना कपड़ा व् पैड बदल पा रहे हे तथा इस्तेमाल किये हुए पैड या कपड़े को कागज़ में लपेट कर बाथरूम में कूड़ेदान में रख रहे थे जिस से वह खुद की सफाई का अच्छे से ध्यान रख प् रहे थे व् साथ ही साथ घर का और आसपास की सफाई का भी ध्यान रख रहे थे, माहवारी के विषय को रूढ़िवादी धारणा से जोड़ा जाता है जिस कारण महिलाएं इस विषय पर खुल के बात करने से झिझकती है .

महोदय मेरा आप से निवेदन है की अगर सरकार द्वारा हमारे समुदाय में माहवारी से संबंधित कोई जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाये तो लोगों में जागरूकता बढ़ेगी व झिझक काम हो पायेगी, और मेरा आप से एक और अनुरोध हैं की अगर हमारे क्षेत्र में शौचालय तथा कूड़ेदान की व्यवस्था की जाये तो माहवारी के दौरान महिलाएं अपनी स्वास्थय तथा व् स्वच्छता का ठीक से ध्यान रख पाएंगी और अपने आस पास वातावरण को भी स्वच्छ रख पाएंगीं |

 

धन्यवाद |

नाम- लक्ष्मी पासवान

कक्षा – १०

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज लक्खीबाग

देहरादून उत्तराखंड

Exit mobile version