Site icon Youth Ki Awaaz

“क्या राजनीति में कदम रखने के लिए बाहुबली होना ज़रूरी है?”

बिलाल ज़ैदी, को-फाउंडर, Our Democracy.in

बिलाल ज़ैदी, को-फाउंडर, Our Democracy.in

राजनीति को करियर के तौर पर देखने की जब भी बात आती है, तो हमारे ज़हन में कई सवाल आने शुरू हो जाते हैं। एक तो यह कि राजनीति में आने के लिए बहुत पैसा चाहिए। बगैर पैसे के कुछ भी नहीं हो सकता है।

मामला पैसे से थोड़ा आगे बढ़ता है, तो हम सोचने लग जाते हैं कि पैसे के साथ-साथ हमारा बाहुबली होना भी ज़रूरी है। हमने अपने आसपास का जो राजनीतिक माहौल देखा है, शायद उन्हीं वजहों से ये चीज़ें हमारे ज़हन में बैठ चुकी हैं।

“आवर डेमोक्रेसी डॉट इन” के को-फाउंडर बिलाल ज़ैदी को सुनिए इस वीडियो में और समझिए कि राजनीति में आने के लिए बैंक बैलेंस और बाहुबली वाली इमेज से हटकर कौन सी ऐसी चीज़ है, जो सबसे ज़रूरी है।

Exit mobile version