Site icon Youth Ki Awaaz

पर्दे में रहने दो पर्दा न उठाओ

दोस्तों आज मैं आपसे कुछ ऐसी बाते शेयर कर रही हु जिससे कुछ लोग मेरी बातों से सहमत होंगे और कुछ लोग जो अपने आप को ज्यादा ही मॉडर्न समझते है उनको मेरी बातें पुराने जमाने की लगे …
आजकल समाज मे आधुनकिता के नाम पर सब कुछ खुला होता जा रहा है कहि सोशल मीडिया पर फिल्मी सितारे और हमारे युवा सैनेटरी पैड हाथ मे लेकर सेल्फी पोस्ट कर कर बहुत गर्व महसूस कर रहे है ..

कहि टीवी पर न्यूज़ चैनल के बीच मे कंडोम के ऐड में उनके तरह तरह के फ्लेवर बता कर मॉडल अपनी बोल्डनेस का परिचय दे रही है ..

.कहि सीरियल में हनीमून के अंतरंग दृश्यों को बच्चों के सामने परोसा जा रहा है कहि रियलिटी शो में गर्लफ्रैंड को वैलेंटाइन डे पर कैसे प्रपोज़ किया जाए इसका लाइव प्रसारण हो रहा है …

कहि क्रिकेट के बीच मे कोकाकोला पी कर लड़कियों को इम्प्रेस करना दिखाया जा रहा है कहि परफ्यूम के एड में बैडरूम के सीन को दिखाया जा रहा है ..

..क्या ये सब हमारे समाज के लिए सही है क्या इतना खुलापन हमारे बच्चों पर बुरा असर नही डालता आजकल के बच्चों का दिमाग वैसे भी पुराने जमाने के मुकाबले तेज़ चलता है हर घर मे टीवी , मोबाइल , लैपटॉप है ज्यादातर घरो में अनलिमिटेड इंटरनेट कनेक्शन और केबल टीवी उपलब्ध है हम अपने छोटे बच्चों को इससे दूर नही रख सकते…

पहेले ज़माने में तो सिर्फ कुछ समय के लिए दूरदर्शन उपलब्ध होता था उसमें भी केवल ज्ञानवर्द्धक प्रोग्राम और सीरियल आते थे जिसमें बच्चों और बड़ो को केवल पारिवारिक बाते और संस्कार दिखाए जाते थे इसी कारण उस सदी में क्राइम का रेट कम रहा …

हमारे मातापिता हमसे कुछ बाते छिपा कर रखते थे ऐसा नही की वो हमें ज्ञान से वंचित रखना चाहते थे ,बल्कि हमारे बड़ो का मानना था कि कुछ बाते पर्दे में ही रहनी चाहिए वक़्त आने पर और एक उम्र के बाद ही अगर ये बाते धीरे धीरे सामने आए तो ही समाज के लिए सही है

कुछ लोगो को पढ़कर लग सकता है कि मेरे विचार बहुत पुराने ख्यालो के है लेकिन दोस्तो कुछ बातें एक उम्र के बाद ही सामने लायी जाए तो हमारे लिए और समाज के लिए दोनो के लिए बेहतर है …

आप ही बताइए क्या एक 4 या 5 साल के बच्चे को कॉन्डोम के बारे में जानना कहा कि आधुनिकता है? एक 4 साल का बच्चा व्हिस्पर की एड देखकर सवाल करे कि मम्मी ये क्या है ? तो उसको बताना और समझना भी मुश्किल होगा ..

अगर वो सैनिटरी पैड के साथ सेल्फी लेने को जिद करे या वो उसे पकड़कर खेले तो क्या ये आपको अच्छा लगेगा ? …उसका बालमन अभी इतना विकसित नही हुआ कि उसे महिलाओं के पीरियड के बारे में ज्ञान दिया जाए ….

आजकल छोटे छोटे बच्चे टीवी या फिल्मों में अश्लीलता भरे विज्ञापन या गाने देखकर उनकी तरफ आकर्षित होते है क्योंकि उनके मन मे जिज्ञासा होती है कि ये सब क्या होता है तभी तो आजकल स्कूलों में भी 5 या 7 साल के बच्चे अपने ही उम्र के बच्चे के साथ यौन शोषण करते पाए गए है….

इसलिए इतना खुलापन हमारे समाज के बच्चो और युवा पीढ़ी को गलत दिशा की ओर ले जा रहा है इसी खुलेपन और आधुनिकता के कारण आजकल टीनएज लड़के लडकिया सेक्स की तरफ आकर्षित होकर अपनी जिंदगी से खिलवाड कर रहे है छोटी उम्र की लड़कियां गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन बेजिझक कर रही है …

इतने खुलेपन और आजादी के कारण ही समाज मे एक संस्कार विहीन पीढ़ी तैयार हो रही है ..

ये सब आधुनिकता नही बल्कि हमारी संस्कृति और संस्कारो के साथ खिलवाड़ है …

आप ही बताइए जब सब कुछ एक पर्दे में था तब समाज के लोग ज्यादा संस्कारी और रिश्तों को समझने वाले थे

या अब जब लोग हाथ मे कंडोम और व्हिस्पर के पैकेट लेकर सड़को और कॉलेज कैंपस में घूम रहे है ,सोशल मीडिया पर अपनी सेल्फी पोस्ट कर के मॉडर्न होने का दिखावा कर रहे है …

जरूरी नही की ये सब बातें चिल्ला चिल्ला कर समाज के सामने लायी जाए इन सब बातों की जानकारी सही उम्र आने पर भी बताई जा सकती है जैसे उनकी उम्र के मुताबिक उनके सिलेबस में ऐसे टॉपिक को शामिल किया जाए, जिस प्रकार सरकार प्लस पोलियो कार्यक्रम चलाती है उसी प्रकार घर घर जाकर महिलाओं और बच्चीयों को मुफ्त सैनेटरी पैड दिए जाएं ..

गली मोहल्लों में मोबाइल वैन द्वारा मासिक धर्म और गर्भ निरोधक उपायों के बारे में शिक्षाप्रध लघु नाटिका दिखाई जाए …

जब प्लस पोलियो जैसा बड़ा अभियान भारत मे सफलता से चलाया जा सकता है तो फिर मुफ्त सैनेटरी पैड योजना गांव और शहरों में क्यों नही सफलता से चलाई जा सकती …

केवल आधुनिकता का दिखावा कर समाज के कुछ लोग अपनी पब्लिसिटी के लिए समाज मे अश्लीलता परोस रहे है अब ये आपको सोचना है कि आप के बच्चो के लिए क्या सही है अंत मे मै तो यही कहना चाहूंगी कि

” पर्दे में रहने दो परदा ना उठाओ …..

आपके सकरात्मक और नकरात्मक दोनों कॉमेंट का दिल से स्वागत है .

अन्तिमा सिंह ….

Exit mobile version