Site icon Youth Ki Awaaz

#MyPeriodStory: माहवारी और लॉकडाउन

प्रिय साथियो ,

मैं आप सब को कुछ बताना चाहती हूँ. जैसा की हम सब जानते है की लॉक डाउन के इस समय  में हम सब कितनी समस्याओ का सामना कर रहे है! किसी के पास खाने को नहीं है तो कोई शहरों से अपने घरो को निकल पड़ा है और कही न शायद ये ज़रुरत भी है! लेकिन इस के अलावा भी एक ज़रुरत है क्या उसके बारे में किसी ने इस समय सोचा शायद नहीं! और वो ज़रुरत है माहवारी के समय में सनटेरी  पैड की ज़रुरत! जी है ! क्या हमारे परिवार में बाकि ज़रूरतों के साथ इस ज़रुरत को इतना ही महत्व दिया गया. ”  नहीं ” क्योकि माहवारी के समय सैनेटरी पैड की ज़रुरत को हमारे समाज और परिवार में ज़रुरत समझा ही नहीं जाता! लेकिन हम ये क्यों नहीं समझते की जिस प्रकार एक परिवार में ज़रुरत की दूसरी वस्तुए आवश्यक है ठीक वैसे ही एक महिला के लिए माहवारी में सनटेरी पैड की ज़रुरत है! फिर हमारा परिवार उसको क्यों भूल जाता है! जब की हम सब जानते है की माहवारी के समय हाइजीन का ध्यान न रखने से या सनटेरी पैड का प्रयोग न करने के कारण एक महिला किस प्रकार की भयंकर बीमारियों का शिकार हो सकती है!

इसलिए आवश्यक है की हमारा परिवार हमारी (एक महिला ) इस  ज़रुरत की इच्छा न समझे ये हमारी ज़रुरत है और इसे भी महत्व दे! और महिलाओ और बालिकाओ को अनेक बीमारियों से बचने में सहायता करे!

धन्यवाद

Exit mobile version