Site icon Youth Ki Awaaz

मसलिया प्रखंड में माहवारी को लेकर कोई नीति नहीं है

पैड्स

पैड्स

सेवा में

ज़िला अधिकारी

मसलिया प्रखंड

विषय- मसलिया प्रखंड में माहवारी को लेकर कोई नीति नहीं है

महोदया,

मैं राजकमल पंडित मसलिया प्रखंड से अभी वर्तमान में जेपीएसई की तैयारी कर रहा हूं लेकिन मुझे एक चीज़ बहुत परेशान करती है और वो यह कि मेरे गाँव में माहवारी को लेकर कोई नीति नहीं है।

महिलाओं को इस दौरान कितनी ही परेशानियों से गुज़रना पड़ता है, इसका अंदाज़ा परुष वर्ग को नहीं है। प्रखंड स्तर पर भी इस बारे में कोई खास ध्यान नहीं दिया जाता है।

कई दफा मैंने महिलाओं के कपड़े में खून देखा है। इसका मतलब तो यही है कि महिलाएं माहवारी के दौरान या तो पैड खरीद नहीं पाती हैं या उनमें जागरुकता नहीं है।

नम निवेदन है आपके महोदया कि माहवारी को लेकर कोई नीति तैयार कीजिए।

राजकमल पंडित, लोकतंत्र लाइव से

 

Exit mobile version