Site icon Youth Ki Awaaz

माहवारी भ्रान्ति नहीं क्रांति हो

आदरणीय
कमिश्नर महिला एवं बालविकास मंत्रालय मप्र
अनुपम राजन जी
विषय- माहवारी में कितने पुख्ता इंतजाम हेतु।
आदरणीय
मेरा नाम तनु तिवारी है। मैं तहसील गैरतगंज की रहबासी हूँ आपको इस पत्र के माध्यम से माहवारी की समस्याओं से दो-चार करवाना चाहती हूँ। सर हमारी आबादी लगभग 40000 के आस पास होगी जिसमें महिलाओं का प्रतिशत ज्यादा है। यँहा 15 आँगनबाढ़ीयाँ काम कर रही हैं। मैं चाहती हूँ इन आँगन बाड़ियों के माध्यम स माहवारी की जानकारी हर घर तक पहुंचें। हालांकि अभी भी यह जानकारी आँगन बाड़ियों से दी जाती है लेकिन इसका प्रतिशत बहुत थोड़ा या कहिये ओपचारिकता है। जिससे लड़कियों को इसकी सही जानकारी ना घरौआं में मिल पाती है न ही बाहर। इस जागरूकता अभियान से उनमें समझ विकसित हो पाएगी की महावारी कोई अपराध नहीं एक शारिरिक प्रक्रिया है।

मेरा सुझाव है माहवारी की सही जानकारी दी जाये और उससे जुड़ी भ्रांतियों को तोड़ा जाये और इस सब में एक कड़ी के रूप में जुड़ जाएँ।
तनु तिवारी
गैरतगंज

Exit mobile version