Site icon Youth Ki Awaaz

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने में सरकार की तैयारी कितनी मज़बूत है

फोटो साभार- सोशल मीडिया

फोटो साभार- सोशल मीडिया

अभी तक कोरोना वायरस से निपटने के लिए जो प्रयास राज्य और केंद्र सरकार कर रही है, वह सराहनीय है लेकिन पर्याप्त नहीं है। अभी हम संक्रमण के दूसरे स्टेज में हैं और उम्मीद करते हैं कि थर्ड स्टेज में हम ना जाएं।

अब यह समझना होगा कि यदि हम थर्ड स्टेज में नहीं जाना चाहते हैं तो आज जितने प्रयास सरकार कर रही है वे नाकाफी हैं।

ऐसा क्यों लगा मुझे?

हमें यह ध्यान में रखना चाहिए कि अभी तक जो भी कोरोना से संक्रमित पेशेंट मिले हैं, वे शहरों से मिले हैं। जिनमें से ज़्यादातर विदेश से ट्रेवल करके आए हैं।

इन्हें सरकार सही तरीके से क्वारंटाइन करती तो आज हमारे एसे हालात कतई नहीं होते। ज़रूरी कदम उठाने में सरकार ने 20 से 25 दिन की देरी कर दी।

जितने लोगों की जांच की जा रही है, वह पर्याप्त नहीं है

जांच के लिए कतार में खड़ी महिलाएं। फोटो साभार- सोशल मीडिया

इन 10 दिनों में बड़ी तादाद में लोग बड़े शहरों से गाँव चले गए हैं। जो लोग गाँव चले गए इनकी कोई स्क्रीनिंग नहीं की गई और ना ही  की जा रही है।

सरकार चाहे तो ग्रामीण इलाकों और छोटे शहरों में जहां लोग पहुंच रहे हैं उनकी स्क्रीनिंग वहीं कर सकती है। या फिर शहर छोड़ने से पहले कर सकती है। इसके लिए छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में टास्क फोर्स अभी तक तैयार नहीं है।

समझने की ज़रूरत है कि संक्रमण फैल गया तो क्या होगा?

मास्क लगाकर कॉलेज कैंपस में स्टूडेंट्स। फोटो साभार- सोशल मीडिया

ज़रा सोचिये अगर कोरोना का संक्रमण ग्रामीण इलाकों में फैल गया तो क्या होगा? ऐसा ना हो इसलिए सरकार को और सतर्क रहने की ज़रूरत है।

Exit mobile version