Site icon Youth Ki Awaaz

सिंगरौली में रिलायंस पावर प्लांट का डैम टूटने से 2 की मौत और 5 लापता

Copy of FB (2)
रिलायंस पावर प्लांट का ऐश डैम टूटने के बाद गाँव में फैलता राख का पानी। फोटो साभार- सोशल मीडिया

मध्य प्रदेश के सिंगरौली में शुक्रवार की शाम को रिलायंस पावर प्लांट का ऐश डैम टूटने से 2 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग लापता हैं।

सूचना प्राप्त होते ही घटनास्थल पर कलेक्टर केवीएस चौधरी, पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी, ज़िला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा तत्काल पहुंचकर युद्ध स्तर पर बचाव राहत कार्य प्रारंभ किया गया।

सिंगरौली के डीएम ने क्या कहा?

सिंगरौली के डीएम केवीएस चौधरी का कहना है कि जो पांच लोग लापता हैं, वे राख के तालाब के पास अपने घरों में थे। रिलायंस पावर की तरफ से यह गंभीर लापरवाही है। हम गाँववालों को सुरक्षित निकालने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। फसलें भी बर्बाद हुई हैं। हम सुनिश्चित करेंगे कि मुआवज़ा दिया जाए और इसकी ज़िम्मेदारी तय हो।

रिलायंस की ओर से दिया गया बयान

रिलायंस का कहना है कि राख डंप करने वाले यार्ड की दीवार टूटने की वजह से पानी आगे बढ़ा और बाउंड्री टूट गई। घटना के पीछे की वजहों की पड़ताल की जा रही है। फिलहाल पॉवर प्लांट का कार्य जारी है और हम राहत-बचाव कार्य में स्थानीय लोगों और ज़िला प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी ट्विट करते हुए मामले की जानकारी दी।

Exit mobile version