Site icon Youth Ki Awaaz

110 जरूरतमंद को मिली राहत

 

भोपाल –  शहर से लगे ग्राम पंचायत सूखी सेवनिया स्थित एकता बस्ती में संस्था निवसीड बचपन द्वारा चलाए गए राहत अभियान के तहत 110 परिवारों को राशन सामग्री का वितरण किया गया । यह सामग्री विशेषकर जरूरतमंद परिवारों कुपोषित बच्चों की माताओं, वृद्धजनों, दिव्यांग जनों एवं अति गरीब परिवारों को प्रदान किया गया । गौरतलब है कि इस बस्ती में शहर से विस्थापित होकर आए परिवार रह रहे जो दैनिक मजदूरी करके , कबाड़ इकट्ठा करके तथा कुछ शहर में प्लास्टिक के समान बेचकर अपना गुजारा चलाते हैं इन परिवारों के लिए यह बड़ा सहारा है ।

ली शपथ रहेंगे सुरक्षित –

इस मौके पर उपस्थित परिवारों को सुरक्षित दूरी बनाए रखने एवम लॉक डाउन का पालन करने तथा साफ सफाई का विशेष ध्यान देने को लेकर शपथ दिलाया गया । राहत सामग्री वितरण के इस मौके पर कार्यकर्ता अंजू चौहान , सुजीत मसीह , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्माइल युवा समूह सदस्य एवम सूखी सेवनिया थाने के स्टॉप मौजूद रहे ।

Exit mobile version