Site icon Youth Ki Awaaz

सरकार के कोविड 19 से लडने, व विहार चुनाव के लडने में दोहरापन नजर आता है।

#attention_middle_class

भारत के ऋणात्मक मानसिक विकास, और कोरोना से लडने की, लापरवाही युक्त तैयारियों को, एक नई आत्महत्या मुबारक हो ??

मैंने इस आत्महत्या को, नई आत्महत्या बोलकर या
इसे पहली, दूसरी,या तीसरी आत्महत्या बोलते हुए कोई सीरियल नंबर न देकर, कोई गलती नहीं की है।

बल्कि मैं इस कोविड-काल में, इस आत्महत्या को पहला, दूसरा, या तीसरा बताकर , उन लोगों के सम्मान के साथ, कोई सामाजिक अन्याय (social-injustice) नहीं करना चाहता, जिन्होंने इस कोरोना काल में आत्महत्या की है, और जिनकी ख़बर तक हम तक नहीं पहुंची।

आप, इस एक बिजनेसमैन, गौरव बंसल के “सेल्फ प्लान मर्डर सूसाइड” से सरकार को अनेक रूप में, असफल पा सकते है।

जिसके चलते दिल्ली में , इस गौरव बंसल नाम के बिजनेसमैन, ने , बिज़नेस में घाटे के कारण,
डिप्रेस्ड होकर, अपने ही जान की, सुपारी देकर किसी से अपना मर्डर करवाया है।

इससे साफ होता है कि, सरकार जो कि, इस कोरोना काल में, आर्थिक रूप से, देश को मजबूत रखने का नाटक, आर्थिक पैकेज के ड्रामे के नाम से कर रही है, वो फेल हो गया है।

अगर सरकार ने हमें, अच्छा हैल्थ सपोर्ट दिया होता होता, तो इस बीमारी में लोग घबराकर आत्महत्या न करते।

यदि सरकार ने, मेंटल सपोर्ट दिया होता,तो भी लोग आत्महत्या नहीं करते।

यदि सरकार ने फाइनेंशियल सपोर्ट दिया होता,तो भी लोग इस व्यापारी की तरह , बिजनेस में लॉस के, सदमे से आत्महत्या न करते।

मै आत्महत्या,को किसी भी, नुकसान के साथ जस्टिफाई नहीं कर रहा हूं।

परन्तु सरकार की नाकामी ने, लोगों को आत्महत्या के लिए मजबूर किया है, इससे इंकार नहीं किया जा सकता है।

अगर आपको लगता है कि, सरकारें भी मजबूरी में है इसलिए, कुछ ज्यादा नहीं कर पा रहीं है।

तो आप अनेक राज्यों, में चल रहे, राज्यसभा, विधानसभा, जिला प्रमुख चुनावों,की तरफ देखिए।
जिन चुनावों के होने के, लिए, कई महीने बाकी है, पर कोई सरकार कोरोना से मजूबर होकर , कमजोर तरीके से, चुनावी तैयारी करते नहीं दिख रही है।

अर्थात मुझे सरकारों की कोरोना में मजबूरी, कोरोना से लडने के तरीकों में दिखाई दे रही है, पर चुनावों की तैयारियों में नहीं दे रही है।

कई जगह चुनावी प्रचार के, लिए नए तरीके खोज लिए है,
पर लोगों के जीवन को आसान बनाने के तरीके की, खोज करने वाली रिसर्च, शायद कोरोंना के सामने मजबूर हो जाती है।

और आप जैसे बेवकूफ लोगों को, और बेवकूफ बनाने के लिए, चीन, पाकिस्तान, भूकंप, तूफान, इमरान खान, जैसे घटिया मुद्दों की, पूरी व्यवस्था की गई है।
आप आश्वस्त होकर, इनका लुत्फ उठाते रहिए।

शुभरात्री #gauravgupta3g ?????

Exit mobile version