Site icon Youth Ki Awaaz

नेता शब्द का अर्थ परिवर्तन

नेता का अर्थ होता है नेतृत्व करने वाला , आज के नेताओं ने अर्थ का अनर्थ कर रखा है ! ना बुद्धि ना विवेक , ना ही कोई योग्यता , ना ही देश का भला कर पाने की क्षमता ,, सत्ता पक्ष हो या विपक्ष नेता हालात एक जैसे है ,  सिर्फ खोखले और बड़े बड़े वादे बस और देश की छवि ख़राब करती दोगलेपन की राजनीति , ये नेता देश को क्या भविष्य देंगे जिन्हें भाषा तक का ज्ञान नही है ,कोई भी ग्रामीण क्षेत्र ऐसा नही है जहाँ बिजली की असुविधा ना हो , टूटी सड़क , पानी की किल्लत , तमाम जरूरतों को अनदेखा कर सिर्फ अपना पेट भरते है ये नेता और एक दूसरे  को दोष दे, रैली निकाल, हंगामा कर , लंबे चौड़े भाषण दे के खुद को महान समझते है , क्यों जनता का पैसा देश का पैसा इन नेताओ के पीछे खर्च किया जाता है ? क्यों सदन के केंटिन में इनको लागत से कम कीमत पे भोजन दिया जाता है ? ऐसी व्यवस्था क्यों नही है की सांसदो के क्षेत्रों का सर्वे करवाया जाय जिस क्षेत्र में कार्य हुआ उसी सांसद को तनख्वाह मिले , बड़बोले नेताओ को सबक सिखाया जाय , अपराधी किस्म के नेता भरे पड़े है लोग उनके खिलाफ बोलने तक से डरते है आखिर कब ख़त्म होगा ये ?  नेता बनने की योग्यता निर्धारित होनी चाहिए , किसी भी आपराधिक और अशिक्षित व्यक्ति को नेता बनने का अधिकार नही होना चाहिए ! किसी अपराध में दोषी साबित होने पर उन पर आजीवन राजनीतिक प्रतिबंध लगना चाहिए । ये देश की छवि और देश की जनता का सवाल है इन नेताओ ने देश को भ्रष्ट बनाने में कोई कसर नही छोड़ी है । नेता  पर सख्त कानून बनाने से अपराध और भ्रष्टाचार खुद खत्म हो जायेगा।

Exit mobile version