Site icon Youth Ki Awaaz

शेयर बाज़ार और कोरोना

वर्तमान कोरोना काल में शेयर मार्केट की गिरावट की जहां तक उम्मीद थी वैसा हुआ नहीं जबकि यह कुछ ही समय में रिटर्न हुआ और फिर से लगातार बढ़ रहा है हम निफ़्टी इंडेक्स को देखें तो कुछ ही समय में यह वापस रिकवर हुआ जबकि इंटरनेशनल मार्केट  में इससे ज्यादा गिरावट देखने को मिली लेकिन इंडियन मार्केट जल्दी ही रिकवर हुए  और आज भी विषम परिस्थितियों के बाद मार्केट आज भी लगातार ऊपर ही चल रहा है, कई इन्वेस्टर्स को यह लगता है क्या यह ऑपरेटर का धोखा है या यही वास्तविकता है यदि हम पिछले 3 महीने में गौर करें तो क्रूड ऑयल रूस और ओपेक देशों की कीमत को लेकर जो खींचतान चल रही थी उनके बीच उसके कारण यह $30 के आसपास तक पहुंच गया था जहां मई 2011 में कच्चे तेल की कीमत $113 प्रति बैरल थी वहीं 2020 में $30 के आसपास थी और इतना क्रूर गिरने के बाद भी हमारा मार्केट नहीं गिरा
 इसके ना गिरने का कारण हमारे  रिजर्व बैंक या गवर्नमेंट ऑफ इंडिया द्वारा दिया गया आर्थिक पैकेज या आरबीआई की मौद्रिक नीतियां भी हो सकती हैं जहां इस दौरान आरबीआई को दो बार रेट कट की करनी पड़ी और म्यूचल फंड या अन्य उद्योग के लिए स्पेशल पैकेज देना पड़ा ,कहा जाता है कि उससे भी यह मार्केट ज्यादा नीचे नहीं गिर पाया पर फिर भी जहां पूरे विश्व का मार्केट  नीचे गया वहीं इंडिया के मार्केट ने ज्यादा गिरावट नहीं देखी कई एक्सपर्ट का मानना है कि जो गिरावट होनी थी वह हो चुकी अब हमारा मार्केट सिर्फ ऊपर ही जाएगा पर यदि हम सभी चीजों पर गौर करें तो मुझे लगता है कि शायद मार्केट को कुछ समय के लिए रोका भले ही गया हो लेकिन इसे गिरने से नहीं रोका जा सकता जब भी  कम्पनियों के तिमाही या बार्षिक रिजल्ट आएंगे जिनके नकारात्मक आने की ही उम्मीद है क्योंकि लॉकडाउन में सभी का व्यापार प्रभावित हुआ है तो ऐसी स्थिति में यदि आप ध्यान दें आपको इससे अच्छा मौका मिलेगा इन्वेस्टमेंट करने का ,
बैंकिंग सेक्टर जैसा हम देख रहे हैं पिछले कुछ समय से या कुछ वर्षों से यह खराब दौर से गुजर रहा है जिसके कई कारण रहे हैं और लास्ट में यस बैंक की घटना द्वारा इसे और ज्यादा कमजोर किया गया इसके  अलावा फार्मा सेक्टर में हमें भले ही अभी उछाल देखने को मिल रहा हो लेकिन फार्म सेक्टर में भी सच्चाई यह है कि ऐसी कोई बड़ा बड़ी बिक्री नहीं है जो उनके रिजल्ट को ज्यादा बढ़ा पाए
विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा अपना पैसा  मार्केट से निकाला गया है और उसकी जगह म्यूचुअल फंड के द्वारा ली गई है पर  क्या यह टिकाऊ रह पाएगा यह आने वाला समय ही बताएगा
यदि आप लगातार इन्वेस्ट कर रहे हैं या म्यूच्यूअल फण्ड के जरिये इन्वेस्ट कर रहे हैं तो करते रहें पर इस समय को अच्छा मौका समझते हुए बड़ा इन्वेस्ट करने से बचें इससे अच्छा मौका जल्दी ही मिलेगा
धन्यवाद
Exit mobile version