Site icon Youth Ki Awaaz

सीoएoएफoपीo इंडिया द्वारा कोरोना जागरूकता एवं मास्क वितरण कार्यक्रम I

बेरुआ पंचायत के जुनैद नगर, शहीद जुनैद के दरवाज़े पर सीoएoएफoपीo इंडिया ने अपने CafpIndiaVsCorona प्रोजेक्ट को बिहार में शुरू किया I जिसमे सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करते हुए मुखिया , सरपंच तथा समाज के गणमान्य लोग शामिल हुए I सब लोगों को मास्क पहना कर कार्यक्रम को प्रारम्भ किया गया I संस्था द्वारा पंचायत के मुखिया एवं सरपंच को सम्मान पत्र भी दिया गया I मास्क के महत्व पर जोड़ देते हुए पंचायत के सरपंच ने लोगो को मास्क का प्रयोग करने को कहा, पंचायत के मुखिया ने लोगो को सम्बोधित करते हुए संस्था (सीoएoएफoपीo इंडिया) को प्रोत्साहित किया और हर तरह के सहयोग देने का आश्वासन किया, वहीँ मंच पर उपस्थित सेना से सेवा नृवित जनाब मोहम्मद खुर्शीद आलम ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि स्वयं की सुरक्षा पहले करें साथ में पुरे समाज की सुरक्षा करें I संस्था के सारे कार्यकर्त्ता उत्साहपूर्ण पंचायत से कोरोना को भगाने में सक्रिय दिखे I संस्था द्वारा आज से ही पूरे पंचायत में घर घर जा कर मास्क वितरण एवं जागरूकता अभियान चलाने की बात कही गयी I सीoएoएफoपीo इंडिया के डायरेक्टर रज़ा क़ादिर ने लोगों को पंचायत से कोरोना मुक्त करने की सपथ दिलाई और साथ ही लोगों से कहा की कोरोना से डरें नहीं बल्कि लड़ें I

Exit mobile version