Site icon Youth Ki Awaaz

सुशांत मामले की सीबीआई जांच के लिए शेखर ने तेजस्वी संग आवाज उठाई, तो हाय-तौबा क्यों?

जब पूरा देश सुशांत मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहा है, शत्रुघ्न सिन्हा पवन सिंह के साथ हनुमान चालीसा रिकॉर्ड कर रहे हैं। अब तक खुद को और बेटी को बचाने के अलावा एक लाइन नहीं बोला है उन्होंने।

देश के कुछ भले मानुषों को शेखर सुमन का राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ मंच शेयर करना नागवार गुजर रहा है। इन लोगों का कहना है कि शेखर राजनीति कर रहे हैं, सुशांत के बहाने अपनी रोटी सेंक रहे हैं। भई, शेखर कितनी भी रोटी सेंक लें, अपने ‘खामोश बाबू’ के पराठे से कम ही सेकेंगे। जब पूरा देश सुशांत मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहा है, शत्रुघ्न सिन्हा पवन सिंह के साथ हनुमान चालीसा रिकॉर्ड कर रहे हैं। अब तक खुद को और बेटी को बचाने के अलावा एक लाइन नहीं बोला है उन्होंने। और रही बात, राजद के साथ मंच शेयर करने की, तो सबको पता है कि यहां उसी की बात सुनी जाती है, जिसके पीछे कोई खड़ा हो या किसी का झंडा हो, वरना सुशांत के करोड़ों फैन्स तो मौत के दिन से ही सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं, किसने सुन किया? शेखर पहले राज्य के मुखिया से मिलना चाहते थे। इनका मानना था कि वो साथ आएंगे तो महाराष्ट्र सरकार पर उच्चस्तरीय जांच कराने का प्रेशर बनेगा, पर मुखिया जी कोरोना भगाने में बिजी हैं। अरे, जो चार कदम चलकर सुशांत के घर नहीं जा सकते, वो साथ क्या देंगे? और फिर तब जाकर शेखर तेजस्वी से मिले क्योंकि राज्य ने मुख्यमंत्री के बाद आधिकारिक रूप से वही हैं, जिनकी आवाज दूर तक पहुंचेगी। सो, प्लीज़…बिना मतलब की राजनीति ना करें। आप भले कुछ ना करें, पर अगर कोई कुछ भी कर रहा है, उसे करने दें…
#SushantSinghRajput #JusticeForSushant

Exit mobile version