Site icon Youth Ki Awaaz

Pratisandhi ‘Waging Words’: Shriya Kataria

By Shriya Kataria:

जुल्म सहते हो क्‍यों?

जुल्म सहते हो क्‍यों?
यह दर्द सहते हो क्‍यों
हकदार नहीं तुम इसके
फिर शांत रहते हो क्‍यों ?

यह तुम्हारी आँखे जो नम हैं
इनमे छिपे बहुत से गम हैं
रक्त बहने देते हो क्यों
आख़िर जुल्म सहते हो क्यों?

क्या रखा है रक्त बहाने में
सुकून तो है गैरों को अपनाने में
बेवजह नफरत की आग में जलते हो क्‍यों
आखिर जुल्म सहते हो क्यों ?

दर्द मर्द को भी होता है
दिल उनका भी रोता है
माना कि समाज पितृसत्ता का शिकार है
पर उसका ये मतलब नहीं, कि
उसददंड का हर पुरुष हकदार है।
इस भेदभाव के बुलबुले में रहते हो क्यों
आखिर जुल्म सहते हो क्यों?

कठपुतली बनकर क्यों रहते हो
बेवजह इन ज़ख्मों को क्यों सेहते हो
कोई बोझ नहीं, इस देश का गौरव हो तुम
आख़िर जुल्म सहते हो क्‍यों?

क्या नारी क्या पुरुष है ?
हिंसा से तो सबका विघटन है।
प्यार और इंसानियत से बड़ा क्या धर्म है ?
फिर भी उलझते हो क्यों
ये जुल्म सहते हो क्‍यों ?

This poem is part of Pratisandhi Foundation’s contest, ‘Waging Words‘. The contest was based upon a prompt of a picture whose theme was open to interpretation and the participants had to create a short story, an essay, one-liners, poetry, diary entries or any other medium of written expression. Read the stories by Bhavya Pandey, Praneet Kaur, and Iyona Roy Biswas.

The top four participants received a certificate and shout out on social media page. Find Pratisandhi on Facebook and Instagram. Head to their crowdfunding page here.

Exit mobile version