Site icon Youth Ki Awaaz

Psychological Facts About Human Behavior

Psychological Facts

अगर आपको किसी का फ़ोन आता है तो उससे पहले थोड़ा मुस्कुराना आपकी आवाज़ को अच्छा बनाता है और आपसे बात करने वाले को भी बेहतर महसूस होता है।

Read this blog: Psychological Facts About Love and Attraction in Hindi

नेगेटिव फीलिंग से बचने के लिए ज्यादातर लोग गाना सुनना पसंद करते है जिससे तनाव भी दूर होता है।

अगर आप उदास रहते है तो आपको ज्यादा नींद की जरूरत होती है जबकि खुश लोग कम सोने पर भी फ्रेश फील करते है।

अगर कोई इंसान बिना गलती किए भी माफ़ी मांगता है तो इसका मतलब है कि उस इंसान के लिए ईगो से ज्यादा रिश्ते मायिने रखते है और सॉरी फील करने के यह तय नही होता कि आप गलत हो और सामने वाला सही है।

भीड़ को देखकर जेब में हाथ डालने वाले लोग स्वभाव से बहुत शर्मीले माने जाते है।

विशेषज्ञों के अनुसार ज्यादा नाख़ून चबाने वाला इंसान अंदर से काफी परेशान होता है।

अगर कोई इंसान गलती करता है तो हम उस पर गुस्सा करने लगते है परन्तु मनोविज्ञान के अनुसार वही मिस्टेक अगर हम करे तो वो हमे ठीक लगता है।

अगर आप चाहते है कि सहमने वाला इंसान आपकी बात को बिल्कुल ध्यान से सुने तो आप अपनी बात की शुरुआत ऐसे करें वैसे में आपको ये बात बताना तो नही चाहता था।

कुछ लोग किसी भी चीज़ को लेकर ज्यादा खुश इसलिए नही होता क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि अगले ही पल कहीं उन्हें दुःख का सामना न करना पड़ जाए यह एक मनोवैज्ञानिक तथ्य है।

जितना हम किसी से ज्यादा बात करते है उतना ही उसके प्यार में पड़ने की सम्भावना ज्यादा रहती है और धीरे धीरे हम उसकी और आकर्षित होने लगते है।

क्या आप जानते है ज्यादातर 18 से 33 साल तक की आयु में हम किसी भी चीज़ को लेकर जल्दी और ज्यादा परेशान होते है।

छोटी छोटी बात पर रोने वाले लोग कमजोर नही बल्कि इनोसेंट होते है।

आत्मविश्वास की कमी के कारण कुछ लोग मोके पर दूसरों की आलोचना करने से कभी नही चूकते।

This Post First Appeared on Awesome Gyani - A Complete packet of Knowledge, Please Read the Original Post: Here

Exit mobile version