Site icon Youth Ki Awaaz

“सुनील सोरेन, दुमका में एयरपोर्ट की शुरुआत कब होगी?”

सेवा में,

सांसद महोदय

दुमका लोकसभा क्षेत्र (झारखंड)

महाशय,

उपर्युक्त विषय के आलोक में कहना है कि दुमका ज़िला के लोग लगभग डेढ़ दशक से भी अधिक वक्त से एक एयरपोर्ट का इंतज़ार कर रहे हैं। कितने नेता आए और आकर चले गए मगर झारखंड की उपराजधानी को एयरपोर्ट नसीब ना हो सका।

आदरणीय, आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि पॉलिटिकल हब होने के बावजूद भी आप और आप जैसे कई सांसद दुमका को अब तक हवाई अड्डा नहीं दे पाए।

महोदय, आप लोग तो खूब उड़ान भरते हैं दुमका के हवाई अड्डे से, मगर कभी ज़िले के लोगों का भी ख्याल कीजिए जिन्होंने लंबे वक्त से यह सपना अपने ज़हन में पाल रखा है कि एक रोज़ यहां से यात्री विमान को उड़ते देखेंगे।

मुझे अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि मैंने आपको अपना वोट देकर लोकतंत्र की हत्या की है। बेहतर होता मैं नोटा दबा देता। आपसे अनुरोध है कि कृपा करके मेरे शहर दुमका के हवाई अड्डे से विमानों को उड़ान भरने की इजाज़त दें। आप हमारे सांसद हैं, इसलिए हम जाएं तो कहां जाए?

जवाब के इंतज़ार में

आपके लोकसभा क्षेत्र का निवासी

अंकित सिन्हा

Exit mobile version