Site icon Youth Ki Awaaz

आबादी से दूर बनने चाहिए क्वारंटाइन सेंटर

quarantine center

quarantine center

सेवा में,
भानुचंद्र गोस्वामी
जिलाधिकारी, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश

महोदय,

प्रार्थिनी ज़िले के कालिंदीपुरम क्षेत्र की निवासी है जो कि वार्ड संख्या 45 के अंतर्गत आता है। इस वार्ड के पार्षद अखिलेश सिंह हैं। क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने सुगम विहार अपार्टमेंट को कोरोना संक्रमण के कारण क्वारंटाइन सेंटर के रुप में बदल दिया गया है। जिसमें अब कोरोना संक्रमितों का इलाज भी होता है।

स्थानीय निवासियों में कोरोना के इस दौर में आबादी के बीच बने इस क्वारंटाइन सेंटर से संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। सारा दिन एंबुलेंस की आवागमन चालू रहता है जिससे कई बार मास्क और दस्ताने भी रोड पर पड़े मिल जाते हैं।

एक ओर जहां विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वायु मार्ग से भी कोरोना संक्रमण फैलने की बात पर मुहर लगा दी है, ऐसे में घनी आबादी के बीच बने क्वारंटाइन सेंटर और चिकित्सकीय अपशिष्ट के इस तरह फैलने से स्थानीय निवासियों में डर का माहौल है। साथ ही लोगों की यह भी मांग है कि समय-समय पर उनकी कोरोना जांच की जाए।

प्राची बाजपेई
कालिंदीपुरम, प्रयागराज

Exit mobile version