Site icon Youth Ki Awaaz

अनलॉक 4 : पटरी पर आईं देशभर की मेट्रों, कौन सी मेट्रो कहां तक चली ? फोटो देखें

कोरोनावायरस पेनडेमिक के चलते लंबे इंतजार के बाद सोमवार (07 सितंबर 2020) से मेट्रो ने एक बार फिर पटरी पर दौड़ना शुरू कर दिया. न सिर्फ दिल्ली मेट्रो बल्कि देश के अन्य राज्यों में भी मेट्रो को एक बार फिर से शुरू किया गया है. हालांकि, इसके लिए मेट्रो की तरफ से हर तरह की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

लॉकडाउन के बाद मेट्रो के एक बार फिर से चलने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक पत्रकार के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा “मुझे खुशी है कि आज से मेट्रो शुरू हो रही. मेट्रो ने अच्छे इंतजाम किये है. हम सबको भी सावधानी बरतने में कोई लापरवाही नहीं करनी.”

डीएमआरसी (DMRC) डायरेक्टर ए. के. गर्ग ने मीडिया एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा “मेट्रो को शुरू करने का फैसला सही है. लोग लंबे समय से मेट्रों के तलने का इंतजार कर रहे थे. “क्योंकि आज मेट्रो दिल्ली की लाइफलाइन बन गई है. और इसके बिना लोगों को सफर करने में बहुत तकलीफ हो रही थी.”

इसी बीच न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी ट्विटर के जरिये हर राज्य में शुरू हुई मेट्रो की तस्वीरें साझा कीं.

1. दिल्ली मेट्रो

 

2. नोएडा मेट्रो (उत्तर प्रदेश)

 

3. ग्रेटर नोएडा मेट्रो

 

4. हरियाण मेट्रो

 

5. लखनऊ मेट्रो (उत्तर प्रदेश)

 

6. कोच्चि मेट्रो (केरल)

 

7. चेन्नई मेट्रो (तमिलनाडु)

 

(सभी फोटो एएनआई हिंदी के ट्विटर हैंडल से ली गई हैं)

 

 

 

Exit mobile version