Site icon Youth Ki Awaaz

सुशांत की मौत और खोजी पत्रकारिता

बीते 14 जून को अचानक से मीडिया के गलिआरों से एक बड़ी ही दर्दनाक ख़बर का पता चला ,जो था सुशांत का आत्म हत्या पुरे मीडिया चैनल ने इसे बड़े ही जोरो शोरों  से उछाला जो की इनके फितरत में हैं उसको अपनाते हुए पुरे ख़बर को मसालेदार तरीके से पेश किया गया। और दर्शको ने भी पूरा साथ दिया ट्विटर और सोशल मीडिया पर  ट्रेंड होने लगे जो पिछले कुछ सालो से हमारे देश के नवयुवक साथी का पार्ट टाइम पेशा बन गया हैं। बड़े – बड़े स्टार को जाती के  आधार पर वंश के आधार पर टारगेट भी किया गया लेकिन अभी तक जो बात थी वह काफी आम थी जो किसी भी स्टार के ऐसे अकल्पनीय मौत के बाद होता हैं। परन्तु इस पुरे मामले में अभी बहुत कुछ होना बाकि था,वो था राजनीती जो की हमारे भारत में किसी भी तरीके का अवसर हो राजनीती करने का उसे छोरा नहीं  जा सकता। अब बात आयी बिहार बनाम मुंबई  एक ओर केंद्र के यार बैठे हैं तो दूसरे तरफ यार से रार हुए बैठे हैं ऐसे में केंद्र की सरकार ने भी बजी मारनी चाही और अपने पुराने यार को इसी के बहाने घेरना चाहा जो की मुमकिन भी रहा। और इसको मुमकिन कराने में सबसे बड़ा हाथ रहा हमारे मीडिया के वक्ता कम और किसी एक विशेष राजनीती पार्टी के प्रवक्ता जयादा लगने वाले पत्रकार साथिओं  का। कुछ दिन पहले देश के सबसे तेज चैनल कहलाने वाले ने मुख्य आरोपी का एक पक्ष किया दिखाया लोगो को लगने लगा की ये तो बिक गया हैं और लोग उससे दूरियाँ बनाने का सलाह देने लगे और उनको ऐसे लगने लगा जैसे की देश का सबसे तेज कहलाने वाला चैनल तुरंत में  बिक गया हैं। लेकिन इन दर्शको को ये नहीं पता की मीडिया वाले जो आज एक आरोपी को  बिना गुनाह साबित हुए दोषी बना के सजा तय कर रहे हैं , और अपने आप जज बन रहे हैं।  ये उनकी एक बहुत बड़ी चाल है आपको एक मानसिक ग़ुलाम बनाने की जो हम धीरे धीरे बनते जा रहे हैं। आज पूरी दुनिया में  जहाँ कोवीड के मरीज लगातार बढ़ते  जा रहे  हैं और देश में हुए पूर्ण तालाबंदी के कारन लोग असंख्य संख्या में बेरोजगार हुए हैं लाखो की संख्या में कल कारखाने बंद हुए है ,इस बिच कितनो ने बेरोज़गारी से तंग आकर आत्महत्या कर ली हैं। हमारा देश का अर्थव्यवस्था डोल सा गया हैं परन्तु ये सब बातो को छोड़कर देश का मीडिया सिर्फ एक ही राग में गाना गा रहा हैं और वो हैं सुशांत केश जिसे सारे मीडिया वालो ने खोजी पत्रकारिता के नाम पर देश को बाकि सब खबरों से दूर कर दिया  हैं।

Exit mobile version