Site icon Youth Ki Awaaz

“हां मैं एक मुसलमान हूं”

hate against muslim community in india

hate against muslim community in india

हां मैं एक मुसलमान हूं
मैं वो मुसलमान हूं जिसने इस मुल्क में जन्म तो लिया है,
मगर हमेशा वो इस मुल्क का है, यह बताने में सदियां बिता देता है!

 

हां मैं वो मुसलमान हूं जिसके पुरखों ने यहां की ज़मीन को अपने खून से तो सींचा है
मगर वो वतनपरस्त हैं, यह बताने में अपनी आधी ज़िंदगी बिता देता हैं!

 

हां मेरी क़ौम में कुछ ऐसे लोग हैं जिन्होंने हमे उनकी आंखों का कांटा बना डाला है
उनकी वजह से कुछ लोग मुझसे और मेरे भाइयों से डरते हैं,
कभी मेरी दाढ़ी देखकर, कभी मेरी टोपी देखकर,
कभी मेरे ऊंचे पैजामे को देखकर, कभी मुझे मस्जिद से निकलता हुआ देखकर!

 

वो अब्दुल कलाम को तो बहुत प्यार करते हैं मगर मुझसे डरते हैं
सानिया मिर्ज़ा को तो अपनी बेटी मानते हैं मगर मेरे घर की औरतों से डरते हैं,
वो अशफाकुल्लाह को तो वीर मानते हैं मगर मेरी पहचान से डरते हैं!!

हां यह डर लाज़िम है, क्योंकि मेरी परिभाषा ही कुछ ऐसी है
लेकिन हां सब नही डरते, बस कुछ डरते हैं!

 

कितना भोला है ना यहां का मुसलमान?
वो गाली भी सुनता है ज़कात भी देता है,
वो गद्दार है यह भी सुनता है,
मगर वतन के लिए बॉर्डर पर जान भी देता है।

 

सोशल मीडिया पर आए दिन उससे सबूत मांगा जाता है
मगर देखो ना हर मुश्किल वक़्त में भी सबसे आगे खड़ा होता है!

 

अब क्या करूं?
अफसोस कि मुसलमान हूं।
या अफसोस कि उनकी सोच का शिकार हूं?
मैं एक मुसलमान हूं, बेशक तुम्हारी सोच का शिकार हूं!
हां मैं एक मुसलमान हूं!!!!

Exit mobile version