Site icon Youth Ki Awaaz

Bihar STET अभ्यर्थी क्यों है परेशान ?

5महीने के बाद बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा आनन फानन में रद्द करना वो भी तब जब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर लगातार निष्पक्ष परीक्षा संचालित होने का दावा कर रहे थे।हंगामा होने वाले सभी केंद्रों की पुनर्परीक्षा ली गयी थी।प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर जैमर लगे थे। भयानक ठंड में छात्र बिना जूता पहने परीक्षा दे रहे थे।वीडियोग्राफी हुई थी।जब परीक्षा परिणाम घोषित करने की कवायद चल रही थी ।आनन फानन में पूरे परीक्षा को रद्द कर दिया गया।।परीक्षा में सम्मिलित अधिकांश छात्र परीक्षा रद्द होने से मायूस थे।पटना हाईकोर्ट से भी छात्रों को निराशा हाथ लगी। 9 से 12 सितम्बर को कोरोना महामारी के  बीच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आनन फानन मे ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया। 1 अक्टुबर को बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट पर उत्तर कुंजी प्रश्नपत्र सहित जारी किया गया। पुनः वेबसाइट पर से इसे हटा भी लिया गया ।बाद मे बोर्ड द्वारा पुनः इसे जारी किया गया और छात्रों से आापति मांगे गए। छात्र आशावन्वित थे कि बोर्ड प्रतिक्रिया पत्रक के साथ इसे जारी करेगा पर यहाँ भी छात्रों को निराशा हाथ लगी और छात्रों मे अविश्वास पैदा हुआ। छात्रों का कहना है कि जब ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा संचालित हुई तो बोर्ड को प्रतिक्रिया पत्रक जारी करनी चाहिए।  

 

Exit mobile version