देश के लिए तू तो मार्गदर्शक है,
तेरी राह पर चलने वाले हम आज्ञाकारी बालक हैं।
तेरा इम्पैक्ट इतना
दुनिया में आज भी कायम है,
बापू देश के लिए तू तो मार्गदर्शक है।
बगैर ट्वीटर, फेसबुक के
तूने पूरा भारत जोड़ा,
अंग्रेज़ों को भी तेरे आगे झुकना पड़ा
आज़ादी के आंदोलन का तू तो महानायक है
बापू, देश के लिए तू तो मार्गदर्शक है।
तेरी राह पर चलने वाले
हम तो आज्ञाकारी बालक हैं।
सत्य और अहिंसा का मार्ग तूने जीवन में अपनाया,
सत्याग्रह की ताकत क्या है
ये दुनिया को दिखाया
तेरे ये विचार
आज भी परिणामकारक हैं
बापू देश के लिए तू तो आज भी मार्गदर्शक है
तेरी राह पर चलने वाले हम तो आज्ञाकारी बालक हैं।
स्वच्छ भारत का तूने देखा था सपना
अब हम मानकर करेंगे तेरा सपना अपना
स्वच्छ भारत का लोगो
तेरा ही ऐनक है
बापू देश के लिए तू तो मार्गदर्शक है
तेरी राह पर चलने वाले हम आज्ञाकारी बालक हैं।
बापू तूने तो कहा आंख के बदले आंख से दुनिया हो जाएगी अंधी
समझनी होगी पूरी दुनिया को
तेरी इतनी बात सीधी
बदले की नहीं, बदलाव की भाषा लाभकारक है
बापू देश के लिए तू तो मार्गदर्शक है,
तेरी राह पर चलने वाले हम आज्ञाकारी बालक हैं।
आज़ादी के आंदोलन में तूने सबका दिल जीता
इसलिए भारत ने कहा, तुझे राष्ट्रपिता
तू और तेरे विचार हमारे लिए प्रेरणादायक है
बापू देश के लिए तू तो मार्गदर्शक है,
तेरी राह पर चलने वाले हम आज्ञाकारी बालक हैं।
तेरा इम्पैक्ट इतना
दुनिया में आज भी कायम है,
बापू देश के लिए तू तो मार्गदर्शक है,
तेरी राह पर चलने वाले हम आज्ञाकारी बालक हैं।
Youth Ki Awaaz के बेहतरीन लेख हर हफ्ते ईमेल के ज़रिए पाने के लिए रजिस्टर करें