एकाउंटेबिलिटी इनिशिएटिव ने बढ़ते कदम वेबिनार में ‘स्थानीय सरकार के साथ बेहतर समन्वय के लिए क्षमता निर्माण’ पर एक पैनल चर्चा की मेजबानी की। पैनल ने नागरिक समाज और सरकार के बीच संबंधों पर विचार-विमर्श किया।
पैनल को राजिका सेठ ने मॉडरेट किया, जो कि एकाउंटेबिलिटी इनिशिएटिव में लीड-लर्निंग एंड डेवलपमेंट हैं। पैनलिस्ट में सेवा मंदिर, राजस्थान के रौनक शाह; प्रथम, बिहार से संजय कुमार; और पी आनंदी, आईएएस अधिकारी शामिल थे। इस वीडियो के माध्यम से यह पैनल चर्चा देखें –
Youth Ki Awaaz के बेहतरीन लेख हर हफ्ते ईमेल के ज़रिए पाने के लिए रजिस्टर करें