Site icon Youth Ki Awaaz

“मेरी लाइफ में कोई कमी नहीं है लेकिन सेक्स के खालीपन को मैं 2021 में भरना चाहता हूं”

a girl and a boy walking
बॉयज स्कूल में 12 साल बिताने के बाद मैंने दिल्ली में एक कॉलेज ज्वाइन किया। वहां सब कुछ मेरे लिए नया था! देखने और करने से लिए भी बहुत कुछ था। कॉलेज में एक से बढ़कर एक लड़िकयां थी जिन्हें मैं हंसते, खाते और बातें करते हुए देखता रहता था।

मैं राजस्थान के एक छोटे से शहर से दिल्ली आया था। यहां आकर ऐसा लगा जैसे स्वर्ग में आ गया हूं। चारों तरफ परियां ही परियां हैं। जहां तक मुझे याद है, बचपन से लेकर अब तक मेरी ज़िंदगी में दूर-दूर तक कोई लड़की नहीं थी।

जबकि मेरे दोस्तों ने तो ना जाने कब से ये डींगें मारना शुरू कर दी थीं कि आज इस लड़की को किस किया या उस लड़की के साथ सेक्स (या इमेजिन) किया।

मैंने आज तक किसी लड़की का टच महसूस नहीं किया

उनकी बातें सुनकर मैं भी इरोटिक मैगज़ीन पढ़ने लगा और कभी-कभी पोर्न भी देख  लेता। लेकिन जैसे ही मुझे याद आता कि मैंने लाइफ में अब तक सेक्स नहीं किया है तब पोर्न देखने के बाद भी मुझे कोई खुशी नहीं मिलती थी।

मैं हमेशा से ही बहुत पढ़ाकू लड़का था इसलिए टीचर्स और फैमिली से मुझे बहुत प्यार और तारीफें मिला करती थीं लेकिन मैं बस एक ही चीज़ के लिए तरसता था कि किसी लड़की को टच कर सकूं।

पढ़ाई के चलते कभी सेक्स लाइफ को सोचा ही नहीं

कॉलेज में आने के बाद मुझे पूरी उम्मीद थी कि मेरी लाइफ में भी कोई लड़की आएगी मगर यहां भी मैं बॉयज हॉस्टल में फंसकर रह गया। अच्छी जॉब और पढ़ाई के प्रेशर में अपनी सेक्सुअल इच्छाओं के बारे में सोचने का टाइम कभी मिला ही नहीं।

देखते ही देखते कॉलेज भी खत्म हो गया और अभी तक मेरी लाइफ में कोई लड़की नहीं आई। जिन लड़कों को मैं जानता था, सभी के पास गर्लफ्रेंड थी और मेरे पास तन्हा रातों में मास्टरबेशन करके सोने के अलावा कुछ ना था।

कॉलेज के बाद मैं कैट और एमबीए की तैयारी में लग गया और सारा दिन उसी में बिज़ी रहता, मैं अपने कॉलेज के उन सात लोगों में से एक था जिन्हें एक नामी टैक्स सॉल्यूशन कंपनी में जॉब मिली। मेरी फैमिली के लिए ये बहुत गर्व की बात थी लेकिन मैं अब भी अपनी लाइफ में एक खालीपन महसूस करता था।

जॉब करते और अच्छी लाइफ गुज़ारते हुए अब चार साल बीत चुके हैं। मेरे पास अच्छा घर और बढ़िया बैंक बैलेंस है। मेरे ऑफिस में लोग मेरी इज़्ज़त करते हैं और दोस्तों को मेरे पर विश्वास है लेकिन लड़कियां? पता नहीं क्यों ये खाता अब तक खुला ही नहीं।

मेरा टाइम कब आएगा?

मैं स्मार्ट दिखता हूं, मोटा भी नहीं हूं और ना ही मेरे आसपास की लड़कियों को मुझसे कोई परेशानी है। इसके बावज़ूद मैं समझ नहीं पाता कि अब तक मेरी कोई गर्लफ्रेंड क्यों नहीं है?  आख़िर क्या वजह है कि मैं अब तक वर्जिन हूं।

मेरे दोस्त टिंडर और लिव-इन रिलेशनशिप के अपने किस्से सुनाते हैं। मैं भी जब उनके साथ में ड्रिंक करता हूं तब उनके किस्से सुनते समय सोचता हूं कि आखिर वे लोग इतना सब कुछ कर कैसे लेते हैं? मैं कब सेक्स करूंगा, मेरा टाइम कब आएगा?

मेरी सेक्स के आंकड़े तो उन तक आंकड़ों से भी ज़्यादा बढ़ गए हैं, जो में रोज़ ऑफिस में मापता हूं। मैं 15 साल की उम्र से ही हस्तमैथुन कर रहा हूं और अब, इस बात को 13 साल हो गए हैं लेकिन अभी भी इसी पर ही टिका हूं।

क्या शादी ही सेक्स का रास्ता है?

मेरे मम्मी-पापा  चाहते हैं कि  2021 में मैं शादी कर लूं , उनका कहना है कि मेरे पास अच्छी नौकरी है। अच्छा पैसा है और मैं स्मार्ट भी दिखता हूं इसलिए मुझे इस साल शादी कर लेनी चाहिए। कभी-कभी मैं सोचता हूं कि जाने कैसे मेरे मम्मी-पापा को ये सब दिख जाता है और लड़कियों को कभी नहीं दिखता।

मेरे पेरेंट्स जब भी मुझसे पूछते हैं कि तुम्हारी कोई गर्लफ्रेंड है या किसी के साथ रिलेशनशिप में हो तो बताओ उनसे बात आगे बढ़ाई जाए। ये सुनकर मैं बस मुस्कुरा देता हूं और कहता हूं कि अपनी पढ़ाई, करियर और जॉब में ही इतना बिज़ी रहा कि रिलेशनशिप के लिए मुझे टाइम ही नहीं मिला।

उन्होंने मुझे एक वेडिंग वेबसाइट पर रजिस्टर कर दिया है और न्यूज़पेपर के मैट्रीमोनियल कॉलम में भी विज्ञापन दे दिया है। हर हफ्ते जिस तरह से शादी के प्रपोजल आते हैं, उससे मुझे बहुत ताज्जुब होता है।

ये सभी लड़कियां इतने सालों तक कहां थीं? शायद शादी ही वह रास्ता है जिससे मेरा सेक्स का व्रत टूटेगा। 28 साल की उम्र में अब मैं सिर्फ यही उम्मीद लगाए बैठा हूं।

गोपनीयता बनाये रखने के लिए नाम बदल दिए गये हैं, तस्वीर में मॉडल का इस्तेमाल किया गया है।


द्वारा Arpit Chhikara

Exit mobile version