Site icon Youth Ki Awaaz

JSF क्लब खरोरा, के तत्वधान में नगर परिक्षेत्र में पहली बार फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

JSF क्लब खरोरा, के तत्वधान में नगर परिक्षेत्र में पहली बार फुटबॉल टूर्नामेंट का दो दिवसीय प्रतियोगिता आयोजन किया जा रहा है । JSF क्लब के संयोजक लक्ष्मीनारायाण विश्वकर्मा, टेशम गिलहरे ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 08 फुटबॉल टीमो में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नितेश सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी खरोरा, सरोजरानी, शर्मा, डिप्टी कमांडेट 38 ITBP कैम्प, डी. आर. वर्मा रिर्टा. आर्मी आफिसर, बी.पी. चन्द्राकर पूर्व शिक्षक, प्रेस क्लब खरोरा, श्रीमजीवि पत्रकार संघ खरोरा के पदाधिकारी श्री श्याम अग्रवाल, अभिलाष अग्रवाल भरत कुम्भकार, निलेश गोयल जी उपस्थित रहें । अतिथियों ने मां भारती की छायाचित्र में माल्यापर्ण कर कार्यक्रम की शुरूआत किये। जिसके पश्चात समस्त अतिथियों, सभी प्लेयर व जनसमूह के साथ राष्ट्रगान कर क्वाटर फाईनल लेवल के मैच का शुभारंभ हुआ ।

प्रथम मैच JSF क्लब खरोरा विरूद्व युवा फुटबाल संघ नवापारा के खेला गया जिसमें JSF क्लब खरोरा ने 6-0 से जीत दर्ज की जियो दया ने बीरगांव-11 को 4-0 से, जोहार लालपुर फुटबाल क्लब रायपुर ने युनाईटेड फुटबॉल क्लब को 13-1 से चौथा मैच यूनिक क्लब सेंचुरी ने ऑल स्टार रायपुर – 11 को 3-1 से हराकर सेमी फाईनल | मैच में अपनी जगह बनायी । आज दिनांक 07 फरवरी को विजेता टीमो की भीडंत आपस में होगी जिसमें से जीतने वाले टीमो के बीच फाईन मुकाबला खेला जायेगा । बता दे कि JSF क्लब खरोरा द्वारा इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हाशिल करने वाले टीम के लिए 10001/- रू व कप एवं द्वितीय स्थान के लिए 5001/- का प्राईस भी रखी है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नितेश सिंह ठाकुर ने अपने उद्बोधन में 1. कहा की प्रायः सभी जगहो पर किकेट, व अन्य खेलो के प्रतियोगिताएं तो होते ही रहते है पर क्लब के सदस्यों ने नगर क्षेत्र में फुटबॉल खेल आयोजन कर लोगो को फुटबाल खेल के प्रति रूचि बढाने का अनूठा पहल किया।

Exit mobile version