पटना में युवा लेखक अगम आनंद ने अपनी दूसरी और काफी अपेक्षित, आधुनिक काल से संबंधित एक उपन्यास ‘द कोलोसल इल्लुशन’ का लोकार्पण किया। 20 अगस्त 2018 से क़िताब का पूर्वादेश शुरू हो गया औऱ पहले दिन ही यह किताब अमेज़न की सर्वोच्च 100 की सर्वाधिक बिकने वाली पुस्तकों की सूची में शामिल हो गई।
अब यह उपन्यास दुनियाभर के सभी ई-कॉमर्स साइटों पर उपलब्ध हैं, जैसे अमेज़न, किंडल, और फ्लिपकार्ट। यह पुस्तक देश के सभी बड़े पुस्तक भवनों से खरीदीं जा सकती है। यह नवीन पुस्तक देश के एक जानेमाने प्रकाशन चेन्नई स्थित नोशन प्रेस के द्वारा प्रकाशित की गई है।
लेखक अगम आनंद और 95 बिग एफ़एम रेडियो चैनल के कार्य प्रमुख श्री कुमार संभव ने किताब के आवरण को मीडिया के सामने दिखाते हुए अनावरण किया। आनंद ने कहा कि यह किताब उन की अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी उपन्यास है, क्योंकि एक नितांत मनोरंजक कहानी को निष्पादित करने में उन्हें 2 साल लग गए। जिसके द्वारा वो अपने दर्शन ज्ञान को देश के युवाओं के मध्य बांट सकेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि उनकी उपन्यास द कोलोसल इल्लुशन बिभिन्न जीवन के कहानियों का एक रूपकात्मक संकेत संग्रह है और इसमें यथार्थ प्रेम के और व्यंगपूर्ण परिहास के सभी तत्व मौजूद हैं, बाबजूद इसके यह उपन्यास संसार और जीवन के बारे में बड़ी और बेहतरीन संदेश देती है। यह कहानी 2038 में शुरू होती है। जिसके मदद से पाठक गण आने वाले कल को बीते हुए कल और वर्तमान के चश्मे के द्वारा देख सकते हैं।
यह आनंद कि दूसरी उपन्यास है, इन्होंने पूर्व सन् 2015 में ए नॉन एंटीटी नामक क़िताब लिखी जो कि बिहार की पहली स्वदेशी समकालीन अंग्रेजी काल्पनिक उपन्यास मानी जाती है। अगम आनंद ने पटना से लेखाशास्त्र में स्नातक कि उपाधि प्राप्त की और कोलकाता से स्नाकोत्तर किया लेकिन उनकी दिलचस्पी साहित्य रचना, फ़िल्म ओर ख़ेल में रही।
फ़िलहाल वो फ़िल्म समीक्षक के रूप में काम कर रहें हैं। वो स्टैंड-अप कलाकार भी हैं। इसके अलावा वो कई विद्यालयों व महाविद्यालयों में अतिथि वक्ता के रूप में युवाओं को प्रेरित करते रहते हैं।
कार्यक्रम में प्रिंट मीडिया, रेडियो और टेलीविज़न के साथ प्रकाशन अधिकारी, आनंद की टीम व दोस्त अनुरव ध्वज, राम, निधि, अभिषेक, बहन ऋचा और प्रिया मौजूद थे।रचनाकार आनंद ने कहा कि वो आगे भी, जीवन के अंत तक नए और प्रेरणादायक कहानियां लिखते रहेंगे।