तुम बस हिम्मत मत हारना,
बस तुम हिम्मत मत हारना!
तुम बस ऐसे ही लड़ते रहना,
बस तुम ऐसे ही लड़ते रहना!
तुम बस ऐसे ही बोलते रहना,
बस तुम ऐसे ही बोलते रहना!
तुम बस चुप मत हो जाना,
बस तुम चुप मत हो जाना!
तुम बस गिरकर उठ जाना,
बस तुम गिरकर उठ जाना!
तुम ये सितम बस भूल मत जाना,
बस तुम ये सितम भूल मत जाना!
तुम ये सवाल ज़रूर करना,
आखिर मेरा कसूर क्या था?
मेरे मज़हब पर इतना बवाल क्यों था?
मेरे सवाल का जवाब लिखकर रखना,
मुझे बस दफना देना
मेरी मिटटी को ठंडी मत होने देना!
तुम बस हिम्मत मत हारना,
बस तुम हिम्मत मत हारना!
तुम बस ये ज़ुल्म मत सहना,
तुम बस जिंदा रहना
बस तुम जिंदा रहना!
Youth Ki Awaaz के बेहतरीन लेख हर हफ्ते ईमेल के ज़रिए पाने के लिए रजिस्टर करें