अर्पण अपने लैपटॉप पर कुछ लिख कर रहा था तभी पूनम ने धीरे से उसका हाथ अपने टी शर्ट के अंदर डाल दिया। कोरोना लॉकडाउन के दौरान दोनों के प्यार की चिंगारी एक बार फिर से भड़क गयी।
27 वर्षीय अर्पण प्रोफेशनल हैं और दिल्ली में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रहते हैं।
एक ही प्लेट में खाना, एक ही बेड पर साथ सोना
लिव इन रिलेशनशिप में रहना मेरी ज़िंदगी का सबसे अच्छा फैसला था। मैं एक ऐसा लड़का हूं जिसे अपनी पार्टनर की नज़रों के सामने रहना पसंद है। मुझे काफी ताज्जुब हुआ कि पूनम की सोच भी मुझसे काफी मिलती-जुलती है और फिर हम साथ रहने लगे थे। हम दोनों के बीच कई चीज़ें बहुत कॉमन थी और कई चीज़ें बिल्कुल अलग।
जैसे कि काम के मामले में, वह डांस थेरेपिस्ट थी जबकि मैंने डेटा साइंस में रिसर्च किया था। सब कुछ तब तक अच्छा रहा जब तक कि हमने एक दूसरे की पर्सनल लाइफ में दखल नहीं दिया। लगभग एक साल तक एक ही थाली में खाना खाने और एक ही बेड पर सोने के बाद भी अब हमारे रिश्ते में कुछ अधूरापन सा लगता था। हमारे दोस्त भी कहते कि हम दोनों के बीच अब वो वाली बात नहीं रही और मुझे अपने अंदर यह महसूस भी होता था।
साथ होकर भी हम एक दूसरे से काफी दूर थे
अब हम दोनों रोज़ के एक काम की तरह सेक्स करने लगे थे। अगर मैं अपनी बात करूं तो मैं भूल ही गया था कि उसने नाभि में पियर्सिंग कराई थी और वो अभी भी है। शुरुआत में जब हमने डेटिंग शुरू की थी तो एक दूसरे के शरीर के हर हिस्से से अच्छी तरह वाकिफ थे। मगर अब हम जल्दी से फोरप्ले करके एक दूसरे की प्यास बुझा देते थे। सिर्फ इतना ही रह गया था। हम साथ रहकर भी एक दूसरे से दूर थे। बहुत दूर।
एक टाइम ऐसा था जब पूनम सारे कपड़े उतारकर मेरे बगल में लेटकर शरारत भरी नज़रों से मुझे देखा करती थी लेकिन अब तो सेक्स करते समय भी शायद ही हम दोनों एक दूसरे को पहले की तरह देखते हों। फिर ऐसा भी समय आया जब हम दोनों एक छत के नीचे दो प्रोफेशनल बनकर अपने-अपने कामों में व्यस्त हो गए। मुझे डर था कि कहीं एक दिन साथ में डिनर करने के लिए हमें एक दूसरे को ईमेल न लिखना पड़े।
लॉकडाउन में हम फिर से उतने ही करीब आ गए
तभी कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन हो गया। बेशक, कोरोना का खतरा बहुत ज़्यादा फैल गया और हम घर से ही काम करने लगे। एक सुबह पूनम डेस्क पर मेरे लैपटॉप के साथ बैठी थी और ईमेल लिख रही थी।
मैं उसके पास आया और धीरे से उसके कान में बोला। चाय पियोगी? उसने कहा, हां ज़रूर। एक दूसरे के साथ इत्मिनान से बैठे कई महीने हो गए थे। जब हमने अपना रोमांस शुरू किया था तब एक दूसरे को गिफ्ट देने का वादा किया था लेकिन यहां हम अपने प्यार में रोमांस का तड़का लगाने की कोशिश कर रहे थे जो हमेशा के लिए गुम हो गया था।
एक दिन हम दोनों ने एक दूसरे को बताया कि हमारे दिल में एक दूसरे के प्रति क्या चल रहा है और हम फिज़िकली क्लोज़ होते हुए भी इमोशनली एक दूसरे से कितने दूर हैं? मैं सिर्फ अपने काम पर ध्यान देने के लिए तुमसे माफी चाहता हूं। उससे यह बात कहते हुए मेरी आंखें झुक गई। मैं और कुछ नहीं बोल पाया।
उसने मुझे गले से लगा लिया। कोई बात नहीं, सिर्फ तुम्हारी ही गलती नहीं है। गलती मेरी भी है। हम कुछ देर तक बातें करते रहे और रात में डिनर के बाद जब हमने सेक्स किया तो वह रोज़ से काफी अलग महसूस हुआ और मज़ा भी खूब आया।
अब एक दूसरे के साथ बेहद अच्छा लग रहा है
कोरोना की वजह से हमने खाने-पीने, नहाने-धोने का सामान, कंडोम सब कुछ घर में जमा करके रख लिया ताकि हमें कुछ दिनों तक घर से बाहर न निकलना पड़े। हमने अपना पूरा ध्यान और समय अपने रिश्ते को और बेहतर बनाने में लगाया। एक दिन जब मैं लैपटॉप पर कुछ लिख रहा था, तब वह आयी और मेरा हाथ अपने ब्रेस्ट पर रख लिया।
इस तरह की उसकी सेक्सी हरकतें और पूरे दिन ऑर्गेज़्म के एहसास से हमारी बोरिंग रिलेशनशिप फिर से खुशनुमा हो गयी। मुझे नहीं पता कोरोना लॉकडाउन के दौरान दूसरे लोग कैसे समय काट रहे हैं लेकिन सच कहूं तो हम दोनों फिर से काफी करीब आ गए हैं और एक दूसरे का साथ बेहद अच्छा लग रहा है।
Youth Ki Awaaz के बेहतरीन लेख हर हफ्ते ईमेल के ज़रिए पाने के लिए रजिस्टर करें
अर्पण अपने लैपटॉप पर कुछ लिख कर रहा था तभी पूनम ने धीरे से उसका हाथ अपने टी शर्ट के अंदर डाल दिया। कोरोना लॉकडाउन के दौरान दोनों के प्यार की चिंगारी एक बार फिर से भड़क गयी।
27 वर्षीय अर्पण प्रोफेशनल हैं और दिल्ली में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रहते हैं।
एक ही प्लेट में खाना, एक ही बेड पर साथ सोना
लिव इन रिलेशनशिप में रहना मेरी ज़िंदगी का सबसे अच्छा फैसला था। मैं एक ऐसा लड़का हूं जिसे अपनी पार्टनर की नज़रों के सामने रहना पसंद है। मुझे काफी ताज्जुब हुआ कि पूनम की सोच भी मुझसे काफी मिलती-जुलती है और फिर हम साथ रहने लगे थे। हम दोनों के बीच कई चीज़ें बहुत कॉमन थी और कई चीज़ें बिल्कुल अलग।
जैसे कि काम के मामले में, वह डांस थेरेपिस्ट थी जबकि मैंने डेटा साइंस में रिसर्च किया था। सब कुछ तब तक अच्छा रहा जब तक कि हमने एक दूसरे की पर्सनल लाइफ में दखल नहीं दिया। लगभग एक साल तक एक ही थाली में खाना खाने और एक ही बेड पर सोने के बाद भी अब हमारे रिश्ते में कुछ अधूरापन सा लगता था। हमारे दोस्त भी कहते कि हम दोनों के बीच अब वो वाली बात नहीं रही और मुझे अपने अंदर यह महसूस भी होता था।
साथ होकर भी हम एक दूसरे से काफी दूर थे
अब हम दोनों रोज़ के एक काम की तरह सेक्स करने लगे थे। अगर मैं अपनी बात करूं तो मैं भूल ही गया था कि उसने नाभि में पियर्सिंग कराई थी और वो अभी भी है। शुरुआत में जब हमने डेटिंग शुरू की थी तो एक दूसरे के शरीर के हर हिस्से से अच्छी तरह वाकिफ थे। मगर अब हम जल्दी से फोरप्ले करके एक दूसरे की प्यास बुझा देते थे। सिर्फ इतना ही रह गया था। हम साथ रहकर भी एक दूसरे से दूर थे। बहुत दूर।
एक टाइम ऐसा था जब पूनम सारे कपड़े उतारकर मेरे बगल में लेटकर शरारत भरी नज़रों से मुझे देखा करती थी लेकिन अब तो सेक्स करते समय भी शायद ही हम दोनों एक दूसरे को पहले की तरह देखते हों। फिर ऐसा भी समय आया जब हम दोनों एक छत के नीचे दो प्रोफेशनल बनकर अपने-अपने कामों में व्यस्त हो गए। मुझे डर था कि कहीं एक दिन साथ में डिनर करने के लिए हमें एक दूसरे को ईमेल न लिखना पड़े।
लॉकडाउन में हम फिर से उतने ही करीब आ गए
तभी कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन हो गया। बेशक, कोरोना का खतरा बहुत ज़्यादा फैल गया और हम घर से ही काम करने लगे। एक सुबह पूनम डेस्क पर मेरे लैपटॉप के साथ बैठी थी और ईमेल लिख रही थी।
मैं उसके पास आया और धीरे से उसके कान में बोला। चाय पियोगी? उसने कहा, हां ज़रूर। एक दूसरे के साथ इत्मिनान से बैठे कई महीने हो गए थे। जब हमने अपना रोमांस शुरू किया था तब एक दूसरे को गिफ्ट देने का वादा किया था लेकिन यहां हम अपने प्यार में रोमांस का तड़का लगाने की कोशिश कर रहे थे जो हमेशा के लिए गुम हो गया था।
एक दिन हम दोनों ने एक दूसरे को बताया कि हमारे दिल में एक दूसरे के प्रति क्या चल रहा है और हम फिज़िकली क्लोज़ होते हुए भी इमोशनली एक दूसरे से कितने दूर हैं? मैं सिर्फ अपने काम पर ध्यान देने के लिए तुमसे माफी चाहता हूं। उससे यह बात कहते हुए मेरी आंखें झुक गई। मैं और कुछ नहीं बोल पाया।
उसने मुझे गले से लगा लिया। कोई बात नहीं, सिर्फ तुम्हारी ही गलती नहीं है। गलती मेरी भी है। हम कुछ देर तक बातें करते रहे और रात में डिनर के बाद जब हमने सेक्स किया तो वह रोज़ से काफी अलग महसूस हुआ और मज़ा भी खूब आया।
अब एक दूसरे के साथ बेहद अच्छा लग रहा है
कोरोना की वजह से हमने खाने-पीने, नहाने-धोने का सामान, कंडोम सब कुछ घर में जमा करके रख लिया ताकि हमें कुछ दिनों तक घर से बाहर न निकलना पड़े। हमने अपना पूरा ध्यान और समय अपने रिश्ते को और बेहतर बनाने में लगाया। एक दिन जब मैं लैपटॉप पर कुछ लिख रहा था, तब वह आयी और मेरा हाथ अपने ब्रेस्ट पर रख लिया।
इस तरह की उसकी सेक्सी हरकतें और पूरे दिन ऑर्गेज़्म के एहसास से हमारी बोरिंग रिलेशनशिप फिर से खुशनुमा हो गयी। मुझे नहीं पता कोरोना लॉकडाउन के दौरान दूसरे लोग कैसे समय काट रहे हैं लेकिन सच कहूं तो हम दोनों फिर से काफी करीब आ गए हैं और एक दूसरे का साथ बेहद अच्छा लग रहा है।