Site icon Youth Ki Awaaz

अन्त राम कहि आवत नाही- पूज्यपाद “अचिंत”

 

बंगोली में त्रिदिवसीय मानस समागम समारोह सम्पन्न

ग्राम बंगोली में प्रतिवर्षानुसार श्री राम-कृष्ण मानस परिवार के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ स्तरीय मानस गान समागम समारोह का भव्य आयोजन किया गया ।


समारोह का शुभारंभ कलश यात्रा से की गई लगभग 251 महिलाओं एवं बच्चों ने मस्तक पर कलश धारण कर ग्राम के इष्टदेवों, दिव्य शक्तियों का आवाहन कर भगवा ध्वज लहराते हुए,श्री रामचन्द्र की जयघोष के साथ सनातनी आयोजन का संदेश दिया । आयोजन में शिरकत करने वाली मंडलियों को दो से पाँच हजार की न्यौछावर राशि ,श्रीफल रामचरित मानस आदि प्रदान कर सम्मानित किया गया।
तीन दिनों में श्रीराम मानस परिवार गनियारी,समर्पण मानस अम्बागढ़ चौकी,गौरी मानस मंडली रेंगा कठेरा गुंडरदेही,हरिदर्शन मानस बरसन टोला,सुरुचि महिला मानस डांडेसरा बालोद,साकेत मानस भट गुना डोंगरगढ़,जय माँ सरस्वती बालिका मानस कोकड़ी धमतरी,सरस्वती कला निकेतन भेड़ि कला राजनांदगांव,शीलसिन्धु राघव मानस परसाई,मंगल-माधुर्य बालिका मानस गूरामी डौंडी लोहारा,शारदे मानस रंजीतपुर कबीरधाम,शोर-संदेश मानस खैरझिटी,जय बजरंग मानस सेनचुवा धमतरी,जय कृष्ण मानस बावनलाख बेमेतरा ,तुलसी मानस रायतापाली राजनांदगांव,रामभक्त मानस रक्से कबीरधाम, पण्डवानी लोकगायक फूलसिंह कन्नौजे सिद्धेश्वर मानस देवर तिल्दा , ज्ञानगंगा मानस परिवार कुकेरा धरसींवा सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग 30 मानस मंडलियों ने सहभागिता निभाते हुए रामकथा का रसपान कराया ।
इस अवसर पर “छत्तीसगढ़ी रमाएन ” के रचनाकार पूज्यपाद पं.प्रह्लाद वैष्णव जी “अचिंत” ने संगीतमय प्रवचन के माध्यम से कथा श्रवण कराते हुए मानस के समाहित गूढ़ रहस्यों को उद्घृत कर भावविभोर कर दिया, मानव जीवन मे नैतिक मूल्यों की महत्ता प्रतिपादित करते हुए *”*जन्म-जन्म मुनि जतन कराहीं।*
अन्त राम कहि आवत नाही।।
की तर्कसंगत व्याख्या कर तत्संबंधित दृष्टान्त व क्षेपक कथाओं के माध्यम से तथ्यों को जनमानस के लिए ग्राह्य व सुलभ बनाने का प्रयास किया,तथा संदेश- सार में रामचरित मानस को हर व्यक्ति के नित्य पठन हेतु आवश्यक बताया ताकि अखिल ब्रम्हाण्ड नायक,सच्चिदानंद, राघवेन्द्र सरकार श्रीराम नाम मृत्युपर्यन्त मानस पटल और वाणी में सुलभ रहे।

रामभक्ति धारा में स्नान का अवसर मेरा सौभाग्य-देवजी भाई


विगत वर्षों की भाँति आयोजन के द्वितीय दिवस पर पूर्व विधायक एवं पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम देवजी भाई पटेल ने कथा श्रवण कर राम भक्ति धारा में स्नान से अपने आपको कृतार्थ बताया तथा ग्रामवासियों व आयोजन समिति को सफल आयोजन हेतु बधाई दी ,उन्होंने ग्राम बंगोली से आत्मीयता का जिक्र करते हुए वहाँ होने वाले हर आयोजन की सफलता का उल्लेख करते हुए संस्कारी धरती निरूपित किया।
समापन दिवस की पूर्व संध्या आरती बेला पर मानस मंच पर दीपदान का शानदार आयोजन भी किया गया.
श्रीराम चरित सामाजिक आदर्शों का दर्पण -डॉ टिकरिहा

आयोजन के प्रथम दिवस भाजपा रायपुर जिला ग्रामीण के पूर्व अध्यक्ष डॉ गुलाब टिकरिहा रामकथा व सांध्यकालीन आरती में शामिल हुए ,उल्लेखनीय है कि मानस का प्रारंभ व अपने जन्मदिवस वर्षगाँठ के अद्भुत संयोग को उन्होंने अपने भाग्य के रूप में सराहते हुए स्वयं को धन्य बताया ,साथ ही चिरंजीवी अभिष्ट कुमार वर्मा के जन्म दिवस पर भी मानस परिवार ने बधाई देते हुए द्वय की ओर से प्रदत 1500/-की राशि से प्रसाद वितरण कराया ।
इस अवसर पर डॉ टिकरिहा ने 18 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की बलिदानी धरती ग्राम बंगोली की पावन धरा की ऐतिहासिक ,धार्मिक,सामाजिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए आयोजन को बलिदानियों के सुसंस्कारों का प्रतिफल निरूपित किया।

आयोजन समिति प्रमुखगण* संरक्षक दिनेश चन्द्राकर सी ई ओ , सरपंच झुकु राम बाँधे,अध्यक्ष डॉ जी डी मानिकपुरी, उपाध्यक्ष कृष्णकुमार सेन, कोषाध्यक्ष यादराम हनुमंता, बस्ती प्रमुख कुबेर सिंह हनुमंता , नारायण प्रसाद वर्मा ग्राम प्रमुख , धनसिंग धीवर,डोमन नायक,डोमार धुरन्धर, द्रोण हनुमंता , जगदेव कंडरा , टकेश्वर धीवर,सुरेश नायक,डोमन धीवर,दाऊ लाल नायक, विष्णु प्रसाद शर्मा, टिका राम वर्मा,जयंत कंडरा,सुरेश कुमार वर्मा कृषि अधिकारी ,बलराम प्रसाद वर्मा प्राचार्य,डी एस यादव व्याख्याता, टी आर चन्द्राकर शिक्षक,परमानंद वर्मा शिक्षक,सी आर वर्मा ,दाऊ लाल वैष्णव अमीन,लक्ष्मण सिंह वर्मा प्र.पा. कमलनारायण नायक,कमल वर्मा ,रामभुवन नायक, धर्मेंद्र नायक, पोषण नायक,नूतन साहू,अंकित वर्मा,विक्की वर्मा,राहुल निर्मलकर, नरेश निर्मलकर, हेमन्त नायक,हेमन्त धुरन्धर,विष्णु नायक,दानी धीवर,श्यामलाल वर्मा ,भागवत साहू,जनक साहू ,गुणवती बघेल, सविता चन्द्राकर,रूखमणी मानिकपुरी, नंदनी यादव, रूखमणी वर्मा,देवकी नायक,रेणु धुरन्धर,रंभा हनुमंता, प्रमिला नायक,अहिल्या धुरन्धर,कुमारी धीवर, सुमित्रा कंडरा सहित जागृति महिला एवं आदर्श महिला मानस मंडली ,ध्वनि एवं प्रकाश ,मंच व्यवस्थापक नायक इक्को साउंड सर्विस,टेंट हॉउस व लाइट डेकोरेशन दुर्गेश नायक का विशेष सहयोग रहा।
स्व दादी अमरौतिन बाई की स्मृति में भोजनालय प्रबंधन एवं व्ययभार वहन कर विशेष सहयोग के लिए उपसरपंच विजय वर्मा के समर्पण एवं दिवंगत पुत्र द्वय अश्वनी-पुष्कर की स्मृति में से.नि.सहायक व्यवस्थापक हनुमान प्रसाद नायक सचिव द्वारा प्रत्येक मानस परिवार को प्रदत्त रामचरित मानस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।

मानस परिवार ने किया आभार प्रदर्शन

मंच का सफल संचालन नरोत्तम सिंह वर्मा सोंड़ बेरला,दौलत धुरन्धर शिक्षक व रामगोपाल नायक ने तथा
आयोजन समिति की ओर से विसर्जन दिवस पर प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से प्राप्त सहयोग, मार्गदर्शन व आशीर्वाद के लिए मुक्तहस्त से दान करने वाले दानदाताओं, आगंतुक अतिथियों ,सम्मिलित मानस परिवारों सहित ग्रामवासियों के प्रति आभार प्रदर्शन राजेन्द्र कुमार वर्मा प्रधानपाठक द्वारा किया गया ।

Exit mobile version