Site icon Youth Ki Awaaz

Workers News Parcha

आज पूरे देश में गरीबी भुखमरी लगातार बढ़ रही है। अधिकतर साधनों पर मुट्ठी भर लोगों के कब्जे होने से व्यापक जनता दर-दर की ठोकरें खा रही है। समाज में मुट्ठी भर अमीरों द्वारा ज्यादा संख्या में मेहनत कर जनता का शोषण को खत्म करने, अंधविश्वास और पाखंड को दूर करने के लिए, गैर-बराबरी को हटाकर हक अधिकारों को लागू करवाने, मालिकों द्वारा मजदूरों के शोषण को रोकने तथा एक नया खुशहाल समाज बनाने के उद्देश्य को लेकर हमें मुहिम/अखबार शुरू कर रहे हैं ताकि सभी मजदूरों को उनके बुनियादी अधिकार हासिल हो सके। समाज में ऊंच-नीच, जात-पात खत्म हो सके। लोगों में सही गलत की पहचान हो सके, साथ ही गलत के खिलाफ एकता कायम करके संघर्ष किया जा सके।

वर्तमान व्यवस्था मेहनतकश जनता की लूट के बलबूते पर कायम है। यह व्यवस्था उनके अधिकारों वंचित करके तथा दमन करके ज्यादा-से-ज्यादा मुनाफा हासिल करना चाहती है। हम जीविका चलाने के लिए पर्याप्त मजदूरी न मिलने पर भी कष्ट झेलते हुए मेहनत करने वाले जनता से अपील करते हैं कि आपसी मतभेद भुलाकर एकता कायम करते हुए मुनाफा लूटने वाले वर्ग के खिलाफ मोर्चा खोले ताकि मजदूरों के लिए अभिशाप इस गली-सड़ी व्यवस्था को खत्म करके एक नई व्यवस्था का सूत्रपात किया जा सके।

Exit mobile version