Site icon Youth Ki Awaaz

कविता : कोरोना की भयावहता

कविता : कोरोना की भयावहता

कोरोना की दूसरी लहर के दौर में हमारे देश भारत में बहुत क्षति हुई है। इस बार कोरोना ने लोगो को बहुत भयभीत कर रखा है। इस कोरोना में होने वाली क्षति पर कुछ लाइनें प्रस्तुत हैं-

क्षति बतलाने को

मौतों का आंकड़ा गिना रहे

मगर यह बात, तो सिर्फ वही जानता

जो अपनो की लाशों का बोझ उठा रहा

कहीं दर्द बताने को कोई रहा नहीं

कोई दर्द लिए है घूम रहा

कुछ तो है इतने डरे-डरे

कि दर्द बांटने को तैयार नहीं

मीडिया अपने आंकड़े  सुना रही

सरकार अपने आंकड़े बता रही

क्या है क्षति? कितनी है क्षति?

कोई जानता ही नहीं ।

Exit mobile version